अम्बिकापुर : महामाया मंदिर और चौपाटी खोंलने की मांग… लॉकडाउन के समय से है बंद

अम्बिकापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा के जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में सरगुजा कलेक्टर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए माँ महामाया मंदिर एवं चौपाटी खोले जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय मां महामाया मंदिर सरगुजा जिला समेत संभाग के आस्था का केंद्र है। यहां दर्शनाभिलाषी मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने के लिए जाया करते हैं। इसके अलावा मंदिर के आसपास प्रसाद फल-फुल कि छोटे व्यापारी भी अपनी आजीविका के लिए व्यवसाय करते हैं।

वहीं स्थानीय चौपाटी में निम्न मध्यमवर्गीय व्यापारी अपने आजीविका के लिए दुकान लगाते हैं परंतु लॉकडाउन होने के कारण न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है बल्कि उनका पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। सरगुजा जिले में लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए जिस तरह से व्यवसायिक गतिविधियां हो रही है उसी प्रकार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ मां महामाया मंदिर में दर्शन पूजन की अनुमति दी जानी चाहिए तथा जिस प्रकार से होटल एवं रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। उसी प्रकार चौपाटी के दुकानों को भी अनुमति दी जानी चाहिए। ताकि इन गरीब, मध्यमवर्गीय दुकानदारों की जीविकोपार्जन में संकट न आए।

इस विषय को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं नियम शर्तों के साथ माँ महामाया मंदिर एवं चौपाटी खोलने की कलेक्टर से मांग की गई है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सोनी, कन्या शक्ति संयोजिका दिक्षा अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता ,शानू कश्यप जिला महामंत्री संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, चंदन शुक्ला अकील साय, वीर सोनी, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता, हर्ष जयसवाल, अनुराग शुक्ला, धीरज सिंह राजपूत, प्रणव राय, प्रियेश अग्रहरि श्रीधर केसरी, अविनाश कुशवाहा, दिव्यांशु केसरी, शुभम जयसवाल उपस्थित रहे।