सरगुज़ा : कम हुए कोरोना मरीज़… अनलॉक हुआ जिला.. कुछ वार्ड कंटेनमेंट जोन.. सब्जी बाज़ार का भी जगह बदला….

अम्बिकापुर। सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने के साथ ही कलेक्टर ने जिले को अनलॉक कर दिया है। शनिवार को जिलेभर से 163 नए केस सामने आए। वहीं 362 मरीज स्वस्थ भी हुए। वर्तमान में 2170 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मृत्यु हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अम्बिकापुर से 57, बतौली 7, लखनपुर 21, लुंड्रा 29, मैनपाट 22, सीतापुर 18 और उदयपुर से 9 मिले है। कोरोना से ज्यादा गंभीर मरीजों को अस्पताल, जबकि कम लक्षण वाले मरीजों का होंम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि सरगुजा में लॉकडाउन से कोरोना केस में कमी आयी। जिसको देखते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आर्थिक गतिविधियों को छूट प्रदान की है। वहीं अम्बिकापुर शहर के तीन वार्ड, जहां कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे थे, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.. इसके साथ ही शहर के गुदरी सब्जी मार्केट में भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए सब्जी बाजार को घड़ी चौक के समीप कलाकेंद्र मैदान में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है।