समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर मारवाड़ी मंच हुआ सम्मानित

[highlight color=”red”]प्रांतीय सभा में सरगुजा के मंच को मिले 8 पुरस्कार[/highlight]

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight][highlight color=”red”] दीपक सराठे [/highlight]

समय -समय पर रक्तदान शिविर लगाने व लोगों को रक्तदान के लिए जागृत करने सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य करने वाले स्थानीय अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला शाखा को भाटापारा में आयोजित प्रांतीय सभा में आठ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं। नगर के लिए यह हर्ष का विषय है कि मारवाड़ी युवा मंच व महिला शाखा को विशिष्ठ शाखा का स्थान दिया गया है। प्रांतीय सभा में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनिल जैन, मंत्री अमर जैन सहित सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे। अम्बिकापुर की ओर से अध्यक्ष सुनिल बसंल, सचिव प्रषांत गोयल, सह सचिव व प्रवक्ता एवं प्रांतीय सभा के सदस्य शुभम अग्रवाल, शाखा के वरिष्ठ सदस्य अशोक गोयल के हाथों पुरस्कार सौपा गया। सभा में विभिन्न विषयों पर निर्णय लिये गये एवं पूरे वर्ष की गतिविधियों के हिसाब से समाज सेवा में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले शाखाओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
गौरतलब है कि स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वारा पूरे वर्ष भर कई रक्तदान शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य व नेपाल भूकंप के लिए राशि भेजवाने सहित कई अन्य कार्य किये गये थे। इस लिहाज से स्थानीय मंच को प्रांतीय सभा में आठ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से हर्षित मंच ने सभा में उपस्थित पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाया कि आने वाला समय में उनके द्वारा और भी अच्छे कार्य समाज सेवा की दृष्टी से किये जाते रहेगे।