Breaking: कांग्रेस के बजाय बीजेपी को मिले ज्यादा वोट.. लेकिन जीते कांग्रेस अध्यक्ष… बीजेपी का अविश्वास हुआ फेल..

ब्रेकिंग | जांजगीर-चांपा

– नगर पालिका जांजगीर नैला अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में हुए कामयाब

– बीजेपी पार्षदों को मिले 14 वोट तो कांग्रेसी पार्षदों को मिले 11 वोट

– अध्यक्ष का अविश्वास प्रस्ताव में हुई जीत

– जांजगीर नैला नगर पालिका में है कुल 25 पार्षद

– कांग्रेस पार्षदों का अध्यक्ष के नेतृत्व में पुरी टूर जाने की रही चर्चा मतदान के समय सभी कांग्रेसी बस से पहुंचे.

– जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने संभाला ला पूरा मोर्चा, दिनभर नपा के समाने जमे रहे.

– अध्यक्ष की ने कहा भाजपा की मनसा हुई फेल अब सभी पार्षदों के साथ मिलकर नगर पालिका एवं शहर के विकास करेंगे

– बीजेपी उपाध्यक्ष कहा हमारी संख्या 11 थी लेकिन हमें वोट मिले 14 संख्या बल के हिसाब से हम जीते हैं लेकिन नियमतः हम अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला पाए इसके लिए हम आने वाले समय में और मेहनत करेंगे

– जांजगीर नैला नगर पालिका के अध्यक्ष हैं भगवान दास गढ़वाल