रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव: 22 जनवरी को आयोजित होंगे भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज़िला स्तरीय कार्यक्रम हनुमान मंदिर में होगा आयोजित

बलरामपुर. धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। प्रदेश सहित बलरामपुर जिले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के मद्देनजर बलरामपुर जिले में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत हनुमान मंदिर में संपन्न कराया जायेगा। 22 जनवरी को सुबह 9ः00 बजे से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा, कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पूर्व कलेक्ट्रेट चौक गौरव पथ होते हुए बाजार चौक तक जाएगी एवं वापस हनुमान मंदिर तक आएगी। इसमें झांकी एवं भजन मंडली द्वारा लगातार भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। हनुमान मंदिर प्रांगण में मंच पर मानस मंडलियों द्वारा रामचरितमानस का गायन किया जाएगा, रात्रि में मंदिर के चारों ओर दीप प्रज्ज्वलन के साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जाएगी।

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा शासन की मंशानुरूप स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता सेवा श्रमदान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को स्वच्छ एवं प्राकृतिक रूप से सुंदर रखने का है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत कामेश्वरनगर, डीपाडीह, मितगई, जमुआंटाड, बड़कीमहरी, सुर्रा, मकरो, विश्रामनगर सहित जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में स्वच्छता श्रमदान सप्ताह अंतर्गत समस्त धार्मिक स्थलों पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान का कार्य किया जा रहा है। जिससे जिले के समस्त धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल पर ग्रामीणों के द्वारा सफाई कर स्वच्छता के महत्व को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ग्रामीणजनो से भी यह अपील की जा रही है की स्वच्छता की शुरुआत स्वयं के व्यवहार परिवर्तन से है। स्वच्छता श्रमदान सप्ताह के दौरान मंदिरों के पुजारी भी प्लास्टिक की थैलियों में प्रसाद ना चढ़ाने की अपील कर रहे हैं, ताकि मंदिर परिसर एवं पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके। इसी तरह ग्राम पंचायत मानपुर स्थित धार्मिक स्थल बाबा बच्छराज कुंवर में जनप्रतिनिधि, स्थानीय बैगा, ग्राम सचिव तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा बच्छराज कुंवर मंदिर परिसर पर श्रमदान किया गया।