आपसी तालमेल के लिए..निर्वाचन आयोग की पहल पर ..रेंज आईजी ने ली इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों की बैठक..

बलरामपुर..आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए.. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है..तथा इस सम्बंध में पुलिस अब सीमावर्ती राज्यो की पुलिस से तालमेल स्थापित कर निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक निपटाने में जुटी हुई है..वही आज सरगुजा रेंज आईजी ने जिले सीमावर्ती राज्यो झारखण्ड ,मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक आज बलरामपुर में ली..

बता दे की छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसा बलरामपुर जिला उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश और झारखण्ड की सीमा से सटा हुआ है..लिहाजा यही कारण है की निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के बाद सरगुजा रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता ने आज बलरामपुर मुख्यालय के आफिसर्स क्लब में एक अंतराज्यीय बैठक ली जिसमे सरगुजा कमिश्नर टामन सोनवानी ,कलेक्टर बलरामपुर हीरालाल नायक ,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश और झारखण्ड प्रान्त के पड़ोसी जिले के पुलिस अधिकारी गढ़वा जिले की पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी,लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनन्द,मध्यप्रदेश सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल तथा छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार,सूरजपुर पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल,जशपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,बलरामपुर पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा ,छत्तीसगढ़ शस्त्र बल 12 वी वाहिनी के उप सेनानी ओमप्रकाश चंदेल,जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, सुनील कुमार विश्नोई समेत जिले के दर्जन भर से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हुए..

वही इस बैठक में आईजी सरगुजा ने निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से कराने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से रायशुमारी की..

IMG 20180908 WA0072

यातायात और अजाक थाने का हुआ लोकार्पण..

इसके अलावा आईजी हिमांशु गुप्ता ने जिलामुख्यालय में निर्मित यातायात थाना और अजाक थाने का लोकार्पण किया इस अवसर पर जिले पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे