अंतागढ टेप कांड : कांग्रेस का धरना प्रदर्शन : नेता प्रतिपक्ष भी हुए शामिल

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अव्हान पर आज अम्बिकापुर में कांग्रेस नें धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नें अंतागढ टेप कांड में राज्य के मंत्री राजेश मूणत और मुख्यमत्री के दमाद की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है । और इन्ही के खिलाफ जांच की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी नें आज स्थानिय गांधी चौक के समीप धरना दिया। जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित इस धरना प्रदर्शन की शुरआत होने के कुछ देर बाद विधनासभा नेता प्रतिपक्ष और अम्बिकापुर विधायक टी.एस.सिंहदेव भी धरना स्थल पंहुचे।

धरना प्रदर्शन के दौरान जंहा कांग्रेस पदाधिकारियो नें अंतागढ टेप कांड में राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार को भी अपने भाषण में घसीटा तो वही यूथ कांग्रेस और इंटक कार्यकर्ताओ नें पुलिस को चकमा देकर धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंक दिया। इधर इस धरना प्रदर्शन के बारे में मीडिया से चर्चा करते हुए ,, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव नें कहा कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले ये लोग यदि सच्चे रामभक्त हैं और उनके बताये रास्ते पर चलने वाले हैं तो पहले अपने पार्टी में बैठे रावणों को बाहर निकालने का साहस दिखायें। केवल 56 इंच के सीने वाले भाषण से काम नहीं चलेगा, न खाऊंगा न खाने दूंगा कहने से काम नहीं चलेगा, कुछ करके दिखायें। अंतागढ़ टेप काण्ड ने आरएसएस और भाजपा के उस दावे की सच्चाई खोली है जो कहते हैं हैट्रिक ही नहीं छक्का मार कर दिखायेंगे । इतना ही नही श्री सिंहदेव नें कहा उचित होता जब इनकी संलिप्तता का आरोप लगा था,, तभी मुख्यमंत्री जांच शुरु करवा देते । वैसे भी हम लोग सीधा फांसी में लटकाने की बात नही कह रहे है लेकिन कम से कम मामले की जांच तो करवाई गई होती।