Chhattisgarh News. वित्त विभाग ने पिछली सरकार के कार्यकाल में संचालित और वर्तमान में बंद योजनाओं से जुड़ी अवशेष राशि को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों समेत जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर बंद योजनाओं की अवशेष राशि की जानकारी मांगी हैं।
जारी आदेश के हिसाब से, वित्त विभाग के संज्ञान में आया हैं कि, पूर्व में संचालित लेकिन, वर्तमान में बंद विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त राशि के विरूद्ध अव्ययित राशि बैंक खातों में शेष उपलब्ध हैं और उनका संधारण अभी भी राज्य और मैदानी कार्यालयों से किया जा रहा हैं।इसलिए वर्तमान में बंद योजनाओं के विरूद्ध बैंक खातों में शेष अव्ययित राशि तत्काल प्रभाव से राज्य शासन के खाते में जमा करते हुए संलग्न प्रपत्र में जानकारी संबंधित विभागाध्यक्ष को उपलब्ध करावें और प्रति वित्त विभाग को भेजें।
इन्हें भी पढ़िए – सुबह उठते ही इन 5 चीजों को देखना हैं अशुभ! पूरा दिन हो सकता हैं खराब, न देखें शीशा-
डायबिटीज कंट्रोल करनी है तो छोड़ दें ये आदतें, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
पढ़िए वित्त विभाग का आदेश –