संविलियन की मांग पर शिक्षाकर्मी अडिग.. मूल्यांकन ना करने के निर्णय का समर्थन..!

 

बलरामपुर जिले में भी अब शिक्षाकर्मियों ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के साथ कदम ताल मिलाते हुए ,संविलियन समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है,और 3 अप्रैल से आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओ के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

नही बन पा रही सहमति…

गौरतलब है कि सरकार ने शिक्षाकर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने शिक्षाकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की थी,लेकिन इस बार भी शिक्षाकर्मियों और सरकार के बीच आपसी सहमति नही बन पाई थी,तब से लेकर अबतक

शिक्षाकर्मी प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे है।

मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार….

मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार किये जाने के सम्बंध में आज शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में जिले के दर्जन भर से अधिक संघ पदाधिकारियो ने मुख्य सचिव व माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के नाम कलेक्टोरेट पहुँच ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान बलरामपुर ब्लाक के शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष श्याम गुप्ता,सन्तोष गुप्ता,उपेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव,सन्तोष प्रजापति,अवध किशोर गुप्ता,कमलकिशोर मांझी,सुनील गुप्ता,प्रभाकर मुखर्जी, अमित चौरासिया समेत संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।