अम्बिकापुर: धान खरीदी केंद्र के टोकन काउंटर पर बैठे कलेक्टर, जानें फ़िर क्या हुआ

सरगुजा में धान खरीदी त्यौहार के तीसरे दिन भी जिला प्रशासन ने धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगहे, सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले और एसडीएम प्रदीप साहू का औचक निरीक्षण का दौर जारी है। आज प्रशासनिक अमला कार्यालय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कर्रा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और वहां पर उपस्थित किसानों से बातचीत की। साथ ही टोकन काउंटर का जायजा लिया।

सरगुजा कलेक्टर ने टोकन काउंटर पर बैठकर टोकन काटने वाले ऑपरेटर से कई सवाल किए और सही जवाब दिए जाने पर अपनी खुशी भी जाहिर की। सरगुजा कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि टोकन कटवाने में किसी भी किसान को किसी पर परेशानी का सामना ना करना पड़े। धान बेचने आने वाले किसानों को पानी तथा उनकी जरूरत की जरूरी सुविधाएं अवश्य मिले इस पर जोर दिया। कर्रा धान समिति केन्द्र अंतर्गत 8 गांव आते हैं जिनमें कुल 798 किसान रजिस्टर्ड है तथा आज इस केंद्र में 12 किसानों के टोकन काटे गए थे।

यही नहीं किसान सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे इसके लिए भी उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए और कहा कि मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग किया जाए, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।