राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता मे छग के प्रतिनिधित्व करेगी शिक्षा दुबे………..

Siksha Dubey ,Ambikapur
Siksha Dubey ,Ambikapur

अम्बिकापुर 

 

26 जुन से 29 जून 2014 तक इन्दौर मे होने वाली 6th सब-जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगीता के लिये अंबिकापुर से शिक्षा दुबे राज्य की तैराकी टीम से छत्तिसगढ़ का प्रतिनिघित्व करेगी l छत्तिसगढ़ तैराकी टीम मे उसका चयन भिलाई में 18 मई से 21 मई तक सम्पन्न हुये राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगीता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है , जहां पर उसने पांच कास्य पदक और एक रजत पदक जीता था उसने 50 मीटर फ्री स्टाइल में , 100 मीटर फ्री स्टाइल , 50 मीटर बटर फ्लाई , 50 मीटर बैक स्ट्रोक 200 मीटर व्यक्तिगत मीडले में कास्य पदक तथा 50 मीटर ब्रेस्ट में रजत पदक जीता था l इन्दौर मे होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर तैराकी प्रतियोगीता में शिक्षा दुबे 27 जून को 200 मीटर व्यक्तिगत मीडले में भाग लेगी l

 

यह प्रतियोगिता 09-10 आयु वर्ग समूह के लिये आयोजित है शिक्षा दुबे ने राष्ट्रीय शालेय तैराकी प्रतियोगीता पूने में भी अम्बिकापुर सरगुजा के लिये छत्तिसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी है वह कक्षा छठवी में कार्मेल स्कूल अंबिकापुर में अध्ययन कर रही है शिक्षा दुबे के राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगीता में चयन और इस प्रदर्शन पर जिला  तैराकी संघ सरगुजा अम्बिकापुर के संरक्षक – ईजी. सोमनाथ सिंह , आलोक दुबे , सुरेश शर्मा ,अध्यक्ष – गुरप्रीत सिंह बाबरा ,उपाध्यक्ष- डा विश्वजीत जायसवाल ,हरपाल सिंह बाबरा, गुरुपाल सिह कथुर, अमॄत मिंज, प्रवीण गुप्प्ता , डी के सिह ,बीनु मुथैई , अजय त्रिपठी ,आशुतोष शुक्ल , मनीष ली , अंगज सिह , तरुण दुबे ,सुधीर सिह , कृष्णा कुमारअग्रवाल ,राजेश कुमार दुबे, हेमंत भरद्वाज,गुरविंदरपाल सिंह , सिद्धार्थ सिहं , पार्थ भट्टाचार्य , डा. सुनीलअग्रवाल ने शुभकामनाये दी हैं l कार्मेल स्कूल अंबिकापुर की प्राचार्या सिस्ट. जस्सी ने भी अपने विघालय की होनहार तैराक शिक्षा दुबे को शुभकामनाये दी ।