कालेज के खस्ताहाल के लिए कालेज प्रबंधन को विधायक ने लगाई कड़ी फटकार

Chirmiri Collage
Chirmiri Collage

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

 

शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी से रसायन शास्त्र में पीजी करने वाले स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का इस महाविद्यालय की व्यवस्था सुधारने का प्रयास जारी है। महाविद्यालय में नए सत्र से छात्रों को सभी सुविधा मुहैया कराने व अव्यवस्था को सुधारने अनुविभागीय अधिकारी अमृतलाल धु्रव व नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव के साथ वे गत दिवस महाविद्यालय पहुंचे।

 

महाविद्यालय पहुंचे विधायक श्री जायसवाल व अधिकारियों ने विगत 7 वर्षों से बंद पडे़ पुस्तकालय को प्रक्रिया के तहत खुलवाकर छात्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विधायक ने निर्देश दिया है कि जुलाई में नए सत्र के शुरू होने पर छात्रों को परेशानी न हो इसकी तैयारी पहले ही कर लें। जानकारी के अनुसार वर्ष Chirmiri Collage 22007 से पुस्तकालय बंद कर दिया गया था। यही कारण है कि छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञात हो कि इसी लाहिड़ी महाविद्यालय से विधायक श्री जायसवाल ने रसायन शास्त्र से पीजी किया है। कालेज के खस्ताहाल के लिए कालेज प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होने कहा कि हर महीने कालेज की स्थिति में सुधार के लिए समीक्षा बैठक रखने की तिथि तय किया जाएगा। इसके साथ ही गलती करने वाले किसी भी कर्मचारी व स्टाॅफ को छोड़ा नहीं जाएगा। इस बीच कई चैकाने वाले मामले भी सामने आए है जिसमें कालेज के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा कर्मचारियों के अनुपस्थिति होने पर भी ओव्हर राईटिंग कर उपस्थिति दर्ज कर ली जाती है। कालेज बीते कई वर्ष से प्रबंधकीय अभाव के कारण बदतर स्थिति में चला गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान नई पुस्तकों की खरीदी की गई पर आज तक उन पुस्तकों को छात्रों के उपयोग के लिए पुस्तकालय के सुपुर्द नहीं किया गया है।

 

दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में बुक लिप्टर ने बताया कि उक्त पुस्तकों का बिल प्राप्त नहीं हुआ है। यह चैकाने वाला मामला है कि पुस्तकों की खरीदी के बाद अब तक बिल प्राप्त नहीं हुआ है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि शासकीय संपत्ति के रखरखाव में अनियमितता बरतने वाले के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही आगामी सत्र से नव प्रवेशी छात्रों को परेशानी न हो। इसके लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था जल्द सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा गया है उम्मीद है जल्द सफलता मिलेगी।