मतदान के दिन वेबकास्टिंग के जरिए 15 मतदान केन्द्र से सीधा प्रसारण…

अम्बिकापुर 22 अप्रैल 2014
  • 15 मतदान केन्द्रो पर सीधा प्रसारण से प्रशासन की होगी नज़र
  • 11 शहर के और 4 गांवो के मतदान केन्द्र शामिल
  • जिला प्रशासन की ओर से पहली बार किया जा रहा प्रयोग
  • मतदान गतिविधियो पर नजर बनाए रखने मे ये प्रयोग साबित हो सकता है उपयोगी
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान 24 अप्रैल मतदान के दिन जिले के 15 मतदान केन्द्रों में हो रही गतिविधि और मतदान की स्थिति का सीधा प्रसारण वेब कास्टिंग के जरिए देखा जा सकेगा। इसके लिए 15 मतदान केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। इनमें 11 शहरी क्षेत्र से एवं 4 ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार में जिले में पहली बार यह प्रसारण किया जाएगा। यह निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के कार्य में आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा के ई-जिला प्रबंधक श्री चंदन सिंह ने बताया कि मतदान दिवस के दिन सीधा प्रसारण webcast2देखने के लिए घड़ी चैक पर पब्लिक डिस्प्ले प्वांईट लगाया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रों में सफल क्रियान्वयन के लिए इंजीनियरों को कत्र्तव्यस्थ कर दिया गया है। ई जिला प्रबंधक ने बताया है कि वेबकास्टिंग के लिए निर्धारित स्थलों में अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 42 कार्यालय वन मण्डला अधिकारी जिला सरगुजा(पूर्वी), 43 कार्यालय वन मण्डला अधिकारी जिला सरगुजा(पश्चिमी), 65 शासकीय बहुउमावि अम्बिकापुर, 64 शासकीय कन्या उमावि अम्बिकापुर, 49 नगर पालिका उमावि अम्बिकापुर, 54 नगर पालिका उमावि अम्बिकापुर, 79 बीटीआई दक्षिणी कक्ष, 80 बीटीआई पूर्वी कक्ष, 81 बीटीआई उत्तरी कक्ष, 78 कार्यालय संयुक्त कोष एवं लेखा, 166 प्राथमिक शाला जूना लखनपुर, 199 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला उदयपुर, विधानसभा क्षेत्र 9 के मतदान केन्द्र 85 प्राथमिक शाला लुण्ड्रा तथा विधानसभा क्षेत्र 11 के मतदान केन्द्र 164 शासकीय हाई स्कूल सीतापुर शामिल हैं। वेबकास्टिंग को सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाईट से लिंक करके भी देखा जा सकता है।