छात्र समस्या को लेकर छात्र संघ ने कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन 

अम्बिकापुर

छात्रहित से जुड़ी विभिन्न मांगो को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने कुल सचिव सरगुजा विवि को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म भराये जाने की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है व साथ में ऑनलाईन  पेमेंट देने की भी व्यवस्था है परंतु अधिकतर छात्रों का ऑनलाईन पेमेंट सर्वर सही न होने के कारण नहीं हो पा रहा हैए जिससे छात्रों को परेशानी हो रही हैए साथ ही और भी कई त्रुटियां जिसमें सुधार की आवश्यकता है।

विश्वविद्यालय द्वारा समस्त रेगुलर व प्राईवेट के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की परीक्षा फार्म भरने की तिथि 16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक बिना अतिरिक्त शुल्क तथा 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक अतिरिक्त शुल्क के साथ व स्नातक के विद्यार्थियों के लिये 26 दिसम्बर से 8 जनवरी बिना अतिरिक्त शुल्क तथा 8 से 11 जनवरी अतिरिक्त शुल्क के साथ निर्धारित की गई थीए परंतु बीच में क्रिसमस व नववर्ष के अवकाश के कारण कई छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पायें हैं। लगातार सर्वर नहीं होने के कारण  परीक्षा शुल्क जमा करने में भी परेशानी आ रही है।  छात्र संघ ने मांग की है कि ऐसे छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष के समस्त रेगुलर के छात्रों का नामांकन व रोल नम्बर वेबसाईट पर डाला गया हैए परंतु उसमें भी त्रुटियां सामने आ रही है। बहुत से ऐसे छात्र जिन्होंने नामांकन फार्म भरा था उनका नामांकन नम्बर वेबसाईट पर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा 4 अन्य मांग पत्र छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र.छात्राओं ने कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा है।