अम्बिकापुर : हाँकी के सण्डे सुपर लीग मैच मे मतदाता जागरुता अभियान के लिए अनुकरणीय पहल..

surguja hockey
surguja hockey

अम्बिकापुर

स्वयं मतदान करने व मतदान के लिये दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ के साथ शुरू हुआ संडे सुपर लीग का मैच। हाँकी से आमजनों को जोड़ने व हाँकी खेल को प्रोत्साहन देने सरगुजा जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित संडे सुपर लीग में आज चार मैच खेल गये।
संडे सुपर लीग के तहत् नव निर्मित हाँकी स्टेडियम में चल रहे हाँकी मैच के प्रांरभ में आज जिला हाँकी संघ सचिव ने सभी खिलाड़ियों को स्वयं मतदान करने, परिवार के सभी व्यस्क लोगों को मतदान कराने तथा इसके लिये दूसरे को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान खिलाड़ियों ने मतदान जागरूकता के लिये किये गये इस प्रोत्साहन कार्यक्रम में हाँकी स्टीक से वोट लिख कर  अपनी भागीदारी निभाई।मैच का आरंभ अंचल उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। surguja hockey 1

संडे सुपर लीग में चार मैच खेले गये जिसमें पहला मैच सेंटजेवीयरस विरूद्ध खुड़ीयारानी अम्बिकापुर के बीच खेला गया, जिसमें खुड़ीयारानी कल्ब ने यह मैच 6-4 से जीत लिया। दूसरा मैच बलरामपुर पुलिस विरूद्ध ध्यानचंद हाँकी क्लब अम्बिकापुर के बीच खेला गया जो काँफी रोमांचक रहा, दोनों ही टीमों ने काफी संघर्ष किया कई बार गेंद को लेकर गोल पोस्ट तक तो पहुंचे लेकिन उसे गोल में तब्दील कर पाने में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी नाकाम रहे। यह मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। तीसरा मैच बलरामपुर पुलिस विरूद्ध सीए क्लब अम्बिकापुर के मध्य खेला जाना था, किन्तु सीए क्लब अम्बिकापुर के समय पर नहीं पहुंचने से बलरामपुर टीम को वाँक ओवर दे दिया गया।  चैथा मैच सरगुजा पुलिस विरूद्ध सीए क्लब विश्रामपुर के मध्य खेला गया जो कि सरगुजा पुलिस ने 1-0 से अपने नाम किया। इस दौरान टेबल एम्पायर की भूमिका में संदीप खलखो, निरल व त्रियोगी रहे, जबकी रेफरी की भूमिका अरविन्द बेक ने निभाई। खेल के दौरान जिला हाँकी संघ सचिव राजेष सिंह काकू, आषीष वर्मा, एंथ्रेस एक्का, प्रदीप केरकेट्टा, एंथे्रस टोप्पो, जेरोम मिंज, राजेन्द्र मिंज, फा0 बेनेदिक सहित काफी संख्या में खेल पे्रमी व खिलाड़ी उपस्थित थे।