1999 मे छल कर मुझे डाँ चरणदास मंहत ने हराया था : डाँ बंशीधर महतो

कोरिया (चिरमिरी)  से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

लोकसभा चुनाव 1999 में छल करके डाँ चरण दास महंत ने मुझे हराया था। उनके खिलाफ मै हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट तक गया लेकिन मुझे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट की शरण में जाने से बेहतर है जनता दरबार में आप जाये वहीं आपको न्याय प्राप्त होगा।
उक्त बातें कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डाँ बंशीलाल महतो ने बड़ा बाजार शिशु मंदिर में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।

उन्होंने आगे कहा कि आज 13 वर्षों के बाद पुनः महंत के विरूद्ध चुनाव मे उतरा हूं। आज तेरह वर्षों में पूरे देश में बहोत सारे परिर्वतन हुए है आज पूरा देश पांच सालों में होने वाले इस लोकतंत्र के महापर्व में देश की सत्ता में भी परिवर्तन करने वाली है। आज चिरमिरी क्षेत्र जो कि कोयला उत्खनन के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यहां ज्यादातर खदानों को आकस्मिक बंद कर दिया गया है यहां काम करने वाले श्रमिकों

KORBA LOKSABHA
KORBA LOKSABHA ELECTION

को बाहर जाना पड़ रहा है। इस कोयले की नगरी को उसका पुराना स्वरूप दिलाना होगा। डाँ महंत ने केवल क्षेत्र का दौरा किया यहां किसी प्रकार से विकास या प्रगति के रास्तों को अग्रेसित करने का कोई लाभ नहीं दिला पाये। जबकि वे इसी क्षेत्र से सांसद के साथ ही केंद्रिय मंत्री भी है। कांग्रेस की सरकार ने गरीबी को हटाने के बजाय गरीबों को ही उखाड़ फेंकने का काम किया है।

गरीबों की यथा स्थिति को समझते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया डाँ रमन सिंह ने अनेको जनलाभकारी योजनाओं को संचालित किया जिससे आज छत्तीसगढ़ का जनमानस खुसहाल बन रहा है। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथि के रूप से विधायक मनेन्द्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक बैकुण्ठपुर भैयालाल राजवाडे़, जिलाध्यक्ष जवाहर गुप्ता, महामंत्री कृष्णबिहारी जायसवाल, रामेश्वर पाण्डे, महापौर डम्बरू बेहरा, नगर पालिका अध्यक्ष धमेन्द्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह उपस्थ्ति रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा भारत माता, डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों से हम सभी को जिस दिन का इंतजार था वो दिन 24 अप्रैल को आ रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम लोग लोकसभा भारी बहुमत से जीतेंगे। आप सभी का अपने अपने बूथ पर जोरदार मेहनत करनी होगी। हमने विधानसभा चुनाव में कोरिया जिले की तीनों विधानसभाओं को जीतकर CHIRMIRI 3कीर्तीमान बनाया है। सभी अपनी तीन गुना उर्जा से कामकर विजयी श्री दिलाने के साथ नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।

जिलाध्यक्ष जवाहर गुप्ता ने जन जन मे मोदी मन मन मे मोदी से अपने उद्गार की शुरूवात की और सेमीफाईनल जीत की बधाई देते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को फाईनल में जीत का आहवान किया।

इस कार्यक्रम में तीरथ गुप्ता, अर्चना जायसवाल, लखन लाल श्रीवास्तव, अलका गांधी, पवन फरमानिया, संजीव सिंह, सोना तिवारी, तपन मुखर्जी, जनार्दन साहू, सुरेश साहू, अनिल सिंह, हंसराज सिंह, धनंजय पाण्डे, नरेन्द्र पाण्डे, संदीप चटर्जी, गोमती द्विवेदी, श्याम बाबू खटिक, रामा राव, किर्ती वासो, राजकुमार वधावन, राजू नायक सहित सभी जनप्रतिनिधी, मंडलों, प्रकोष्ठो, महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।