CM के आने के पहले ही क्यों सील की गई गुड फैक्ट्री..!

अम्बिकापुर 
बतौली- से निलय 
जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा पैकरा के द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद बिलाशपुर में संचालित गुड फेक्टरी मुख्यमंत्री जी के आने के पहले ही सील किया गया…उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री का आगमन बतौली में हो रहा है जिस पर प्रशासन ने उनके आने से पहले ही फेक्टरी सील की.जाँच में अनुविभागिय अधिकारी के निर्देश में राजस्व निरीक्षक संजीत कुमार पांडेय एवम उनकी टीम बिलासपुर गुड फेक्टरी पहुँची जिस पर शिकायत के आधार पर बिंदुओं आधार पर जाँच किया गया जाँच स्थल पर संचालक के द्वारा कोई भी दस्तावेज़ नहीं दिखाया गया और जाँच में ज़मीन आदिवासी के नाम पर पाया गया और मज़दूर का श्रम विभाग में पंजीयन भी किया गया था।जाँच के आधार पर अनुविभागिय अधिकारी उमाशंकर बंदे के अदेशानुसार तत्काल फेक्टरी सील की गई। मौक़े पर मज़दूरों का नाम लिख कर स्थानीय लोगों पंचनामा बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता देवनाथ सिंह,भाजपा महामंत्री अनिमेश अग्रवाल,भाजयूमो नेता निशान्त गुप्ता, आशीष गुप्ता,पूनम गुप्ता,पटवारी ओम् प्रकाश सहित ग्राम उपस्तिथ थे.
श्रीमती शारदा पैकरा जनपद अध्यक्ष बतौली
क्षेत्र में बाहर से आए लोग स्थानीय आदिवासी किसान का शोषण कर रहे है, स्थानीय स्तर पर शिकायत हुआ पर कार्यवाही नहीं हुई इस लिए मान मुख्यमंत्री जी से शिकायत किया गया आगे भी कार्यवाही की माँग जारी रहेगी.बेलकोटा में भी अवेध रूप से फेक्टरी संचालित हो रही है परसों मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करूँगी