केंद्रीय कारागार के बंदी भानू.. की मौत के मामले में अब होगी बिंदुवार जांच…

अम्बिकापुर.. केंद्रीय कारागार में आजीवन सजायाप्ता की मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई है..मृतक बंदी को 10 नवम्बर को ईलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था..पर उसे बचाया नही जा सका..वही अस्पताल में बंदी की मौत की जांच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन कलेक्टर सारांश मित्तर ने कर दिया है..

बता दे की बलरामपुर जिले के ग्राम झलबासा निवासी 30 वर्षीय भाजू राम पिता रेखा राम अम्बिकापुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था..उसे यह सजा रामानुजगंज अपर सत्र न्यायालय ने 30 नवम्बर 2017 को सुनाई थी..पर तबियत बिगड़ने पर भानू राम को जेल चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर 10 नवम्बर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था..जहाँ इलाज के दौरान उसने 14 नवम्बर की सुबह 10 :55 को दम तोड़ दिया..

वही डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट व कलेक्टर सारांश मित्तर ने भानू के अस्पताल में हुई मौत पर एसडीएम अंबिकापुर के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दिया है..यह टीम भानू के बीमार होने से लेकर उसके असप्ताल में भर्ती होने टक्के सम्बन्ध में बिंदुवार जांच कर एक माह के भीतर कलेक्टर को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी..