24 घंटे से शव पड़े होने की खबर लगते ही अस्पताल पहुचे कलेक्टर ने लगाई फटकार…ए.एस. आई निलंबित..

अंबिकापुर

सुशील कुमार

बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में पडा रहा..परेशान परिजन पुलिस और डाक्टरों के बीच सवाल जवाब में उलझ कर रह गए थे और 24 घंटे बीत जाने के बाद जब परिजनों के बर्दास्त की सारी हद पार हो गई तब मामले की जानकारी मीडिया को दी गई और मीडिया के हस्ताक्षेप के बाद इस अमानवीय कृत्य की चर्चा पूरे शहर में फ़ैल गई.. मीडिया द्वारा सूचना मिलने पर सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह तुरंत मौके पर पहुचे और सम्बंधित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई..वही कलेक्टर के साथ Eपहुचे सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से मामले में लेट लतीफी करने वाले ए एस आई समरेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है..

गौरतलब है की मौत जैसे संवेदनशील मामले में भी शासकीय कर्मचारियों द्वारा लापरवाही करने की खबर से कलेक्टर भीम सिंह इतने नाराज हुए की मेडिकल कालेज अस्पताल अधीक्षाक सहित वहाँ मौजूद सभी चिकित्सको की जमकर क्लास ली..और वही से स्वास्थ सचिव को फोन लगा कर कार्यवाही के लिए कहने वाले थे लेकिन स्वास्थ सचिव का फोन व्यस्त आने पर फिलहाल मेडिकल कालेज के अधीक्षक तो बच गए लेकिन..जब चिकित्सको द्वारा बताया गया की पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया है इस वजह से पोस्टमार्टम में देर हो रहा है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर रहे एएस आई को सस्पेंड कर दिया..

बहरहाल सरगुजा कलेक्टर की संवेदनशीलता से इन दिनों सरगुजा के पीड़ित लोगो की मुश्किलें आसान होती नजर आ रही है कलेक्टर द्वारा हर मामले में की जा रही शख्त कार्यवाहियो से जिले के हर विभाग में हडकंप मचा हुआ है और लोग लापरवाही करने से भी बचने लगे है..वही आज की इस घटना के बाद कलेक्टर काफी आक्रोशित थे और उनके तेवर देख साफ़ प्रतीत हो रहा था की मानवीय मूलो से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को इस जिले में बक्सा नहीं जाएगा..

https://fatafatnews.com/24-%E0%A4%98%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%87-%E0%A4%A4%E0%A4%95-%E0%A4%AA%E0%A4%A1%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B6%E0%A4%B5/