दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ़्तार, पूछताछ में एक और चोरी का हुआ खुलासा

सूरजपुर : बाजारपारा मेन रोड भटगांव निवासी रहुफ अंसारी के वल्र्ड मोबाईल दुकान में 18-19 जनवरी 2021 के दरमियानी रात में अज्ञात चोरों के द्वारा शटर के लॉक को तोड़कर दुकान से मोबाईल, ब्लूटुथ हेडफोन, मोबाईल चार्जर एवं अन्य सामान चोरी कर ले गये थे। रहुफ अंसारी रिपोर्ट भटगांव थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी की मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने आरोपी को पकड़ने, घटना स्थल से अधिक से अधिक साक्ष्य संकलन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर को मौके पर भेजा। जो फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ अम्बिकापुर डीएसपी लिनूस किस्पोट्टा व डाॅग स्काॅट की मदद ली गई एवं घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।

थाना भटगांव की पुलिस टीम को जांच के दौरान नई तकनीक एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार ग्राम चन्दरपुर निवासी उदुम साय कुजुर उर्फ विजय उर्फ लल्लू एवं मार्टिन लकड़ा से हिकमत अमली से पूछताछ किया गया। जो दोनों मिलकर जुर्म घटित करना स्वीकर किये, आरोपी उदुम साय कुजुर उर्फ विजय कुजुर उर्फ लल्लू के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी किये गये 04 नग नया मोबाईल, 02 नग पॉवर बैंक, 02 नग ब्लूटुथ हेडफोन, 02 नग मोबाईल बैटरी, 04 नग मोबाईल चार्जर एवं शटर का लॉक तोड़ने में प्रयुक्त औजार कुल रकम 56,646 रुपये तथा आरोपी मार्टिन कुजुर के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी किये गये 02 नग नया मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक, 01 नग बैटरी, 01 वग चार्जर एवं शटर का लॉक तोड़ने में प्रयुक्त औजार जुमला रकम 41,600 रुपये कुल जुमला रकम 98 हजार 246 रुपये को विधिवत् जप्त किया गया।

दोनों आरोपियों के द्वारा पूर्व में ग्राम अनरोखा साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल फैंशन प्रो सीजी15/सीएम/5819 को भी चोरी करना स्वीकार करते हुए मोटर सायकल कीमती 25 हजार रूपये को बरामद किया गया है। आरोपीगण उदुम साय कुजुर उर्फ विजय कुजुर उर्फ लल्लू पिता नवलसाय कुजुर उम्र 20 वर्ष एवं मार्टिन लकड़ा पिता संतोष लकड़ा, उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चन्दरपुर, थाना भटगांव, जिला सूरजपुर को थाना भटगांव के अपराध क्र. 17/21 धारा 457,380, 34 भादवि एवं अपराध क्र. 88/20 धारा 379, 34 भादवि में 21 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई ललित तिर्की, विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, आरक्षक रोहित सिंह, युवराज यादव, रौशन सिंह, रजनीश पटेल, मोहम्मद नौशाद, प्रकाश साहू, विनोद परीड़ा, विजय गुप्ता, विनोद सारथी, विजय गुप्ता, जगत पैकरा, अवधेश कुशवाहा, भोला शंकर राजवाड़े, गिरजा शंकर, कमलेश सिंह, शत्रुहन पोर्ते व प्रहलाद पैकरा सक्रिय रहे।