नेता प्रतिपक्ष का धुंआधार दौरा कई गांवों में लगायी चैपाल…

अम्बिकापुर

“उदयपुर क्रांति रावत” 

छत्तीसगढ़ शासन के नेता प्रतिपक्ष व विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक श्री टीएस सिंहदेव ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर जनपद में बुधवार से धुंआधार दौरा कर कई गांवों में चैपाल लगायी। चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और विधायक मद से कई निर्माण कार्याें की स्वीकृति भी प्रदान की। बुधवार को सुबह ग्यारह बजे करीब बिश्राम गृह पहंच कर स्थानीय नेताओं से चर्चा कर ग्राम खोंधला, खरसुरा, ललाती और करौंदी में चैपाल लगाया। सभी जगहों पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी रही। सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुये श्री टीएस सिंहदेव ने कहा आम आदमी हमारी ताकत है। क्षेत्र में जो भी समस्या है खुलकर बताये जानकारी होने पर हम उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। चारों ही गांवों में ग्रामीणों ने रोजगार की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराते हुये बताया कि विगत दो वर्षाें से रोजगार मूलक कार्य ना के बराबर है, जिससे आम जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उन्होने कहां केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा के लिए कम बजट दिया गया है जिस वजह से ये समस्यायें आ रही है। शासन स्तर पर बात करके रोजगार बढ़ाने के उपाय किये जायेगें जिससे लोगों को रोजगार मिले और क्षेत्र में विकास कार्याें को गति मिले। ग्रामीणों ने राशन कार्ड कटने, वन अधिकार पट्टा निरस्तीकरण और पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया कई गांवों मंे बिजली नहीं होने की भी बात सामने आयी। ग्रामीणों की मांग पर खोंधला में शेड निर्माण हेतु एक लाख रूपये, जन संपर्क मद से वाद्य यंत्र हेतु दस हजार रूपये, हेण्ड पम्प हेतु पीएचई विभाग के अधिकारियों से बात कर उसे भी पूरा करने की बात कही। ललाती में भी मंच निर्माण हेतु दो लाख रूपये, मनवारपारा, सिकटापारा में सीसी रोड निर्माण प्राधिकरण मद से कराया जायेगा। दोनों गांव में बिजली की व्यवस्था हेतु पहल करने की बात कही। ग्राम करौंदी के लोगों ने बताया कि रिखी जलाशय नहर में पड़े भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं मिल है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। चैपाल के दौरान विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जनपद सदस्य रैमुनिया मिर्रे, संतोषी सिंह, सरपंच उदयनारायण, राम सिंह, प्रमिला सिंह, अंकित बारी, शिवचरण, अमर दास, अतिबल, आशा, जगदीश जायसवाल, अमर साय साथ में मौजूद रहे।