स्वच्छता अभियान को लेकर एक मंच में दिखे कांग्रेस भाजपा के नेता

  • शहर साफ पर अधिकारियों को अपने कार्यालय के आस पास झांकने की जरूरत
  • स्वच्छता मिशन को लेकर शहर में निकली रैली ,विधानसभा नेता प्रतिपक्ष भी हुए शामिल

अम्बिकापुर

भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गए स्वच्छ छत्तीसगढ़ मिशन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज जिला मुख्यालय में स्वच्छता वर्षगांठ मनाया गया ।इस अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव , महापौर डा. अजय तिर्की , सभापति सफी अहमद सहित अधिकारी , नगर के लोग व स्कूली छात्र – छात्राओं नें नगर में रैली निकाली । नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह देव ने जिला अस्पताल जाकर भी स्वच्छता के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया । वे मरीजों से मिलकर भी साफ – सफाई रखने की बात कहीं । भारत सरकार के आदेशानुसार 25 सितंबर से लेकर 11 अक्टुबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जाना है जिसमें आज से पदयात्रा कर जनता को स्वच्छता पर जागरूक किया जाना है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन हर वार्ड में पदयात्रा कर किया जाना है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। एक वर्ष मेें निश्चित ही लोगो में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई है पर अभी भी जनता से ज्यादा नगरीय प्रशासन व अधिकारी कर्मचारियों को जागरूक होने की जरूरत है। शहर के ह्नदय स्थल के बांधा तालाब पर जलकुम्भियों ने अपना कब्जा जमाया है जिसमें तालाब की खुबसुरती खत्म हो चुकी है पर नगर पालिक के पास वक्त नहीं हैं की इसे स्वच्छ रखे ताकि तालाब की खुबसुरती बनी रहे और शहर सुन्दर रहे। आम लोगो का कहना है जनता तो जागरूक हो रही है पर जिलें के लगभग सभी कार्यालयों के आस पास ही गंदगी का अम्बार लगा है दूसरोे को जागरूक करने से पहले अच्छा होता की अधिकारी पहले अपने अगल – बगल झांक ले कचरा महिनों कार्यालया के आस पास पडे मिलते है पर उसे साफ करने वाला कोई नहीं है। और स्वच्छ भारत की कल्पना किया जाता है कि अपने आपको स्वच्छ रखा जाए ।