टांगी से ग्रामीण पर हमला, गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती

अम्बिकापुर

गांव से करमा का प्रसाद के रूप में पुआ, व अन्य मिष्ठान लेकर आ रहे एक ग्रामीण को गांव के ही एक व्यक्ति ने पुडी-पुआ नहीं देने पर नाराज होकर अपने पास रखे टांगी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्णापुर दर्रीपारा के मुडेसा निवासी बाबूलाल 40 वर्ष करमा पर्व के दूसरे दिन गांव में ही परिचितों के यहां घुमने गया हुआ था जहां से उसे उसके परिचितो नें बच्चों के खाने के लिए कुछ पुआ व पूड़ी करमा पर्व के प्रसाद के रूप में दिया जिसे लेकर वह घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में गांव के ही सोमार साय नामक व्यक्ति मिला और उसके पास रखे पुआ-पुड़ी को खाने के लिए मांगने लगा तो बाबूलाल ने बच्चों के होने की बात कहकर देने से मना कर दिया। जिस पर सोमार साय ने अपने पास रखे टंगिया से उसके सिर पर प्राणघात वार कर दिया। जिससे बाबूलाल मौके पर ही गिर पड़ा। घटना को देख गांव के लोगों गांव के लोग मौके पर पहुंच गये जिसे देख सोमार साय वहां से फरार हो गया। घायल को परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी व खतरे से बाहर बताई जा रही है। रिपोर्ट पर संबंधित थाने में परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।