स्कूलों की छुट्टिया करने के लिए भाजयुमो ने दिया ज्ञापन

अम्बिकापुर

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा के प्रतिनिधि मंडल ने आज भाजयुमो जिलाध्यक्ष निष्चल प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर सरगुजा भीम सिंह को ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित समस्त विद्यालयों के तत्काल प्रभाव से बन्द कराने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निष्चल प्रताप सिंह ने कहा कि विगत कुछ दिनों से बढ़ते तापमान ने स्कुली छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालना प्रारंभ कर दिया है जिससे विद्यार्थीयों सहित अभिभावकों को बेहद परेषानी उठानी पड़ रही है। अतः जल्द से जल्द ग्रीष्मकालीन अवकाष की घोषणा कर दी जानी चाहिए। साथ ही भाजयुमो सरगुजा ने प्रषासन का ध्यान इस ओर भी आकृष्ठ कराया कि जिले में संचालित सभी निजी स्कुलों के फिस में लगातार वृद्धि होना इस बात की ओर इषारा कर रही है कि जिले की समस्त निजी स्कुल प्रबंधन समस्त नियमों से विपरित जाकर अपनी मनमानी पर उतर गए हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के उपर अनावष्यक दबाव बढ़ रहा है जिसके निराकरण हेतु जांच समिति बनाकर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने में जिला महामंत्री संजय सोनी, उपाध्यक्ष राकेष गुप्ता बबलु, दीपक सिंह तोमर, अभय साहु, उन्मेष तिवारी, गौतम विष्वकर्मा, रोचक गुप्ता, षिवषंकर सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, सौरभ चखियार, विकास गुप्ता, प्रतीक यादव, धनंजय द्विवेदी, दीक्षा अग्रवाल, सुमित पाठक, शुभम सोनी, रवि पाण्डेय, शुभम जायसवाल, मानसी साहु, दीपषीखा गुप्ता, सुषीला तिर्की, अंजुला तिर्की, संजना सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।