सीरियल बाइक चोरी के गिरोह के सदस्य पकड़ाये..!

राजपुर (पूरन देवांगन) नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा के दिशा निर्देश के बाद फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आदतन चोरी के आरोपी को बरियों पुलिस ने पकड़कर उनके पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, जानकारी के अनुसार बरियों पुलिस ने विगत 16 दिसंबर को ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पांच आरोपियों को पकड़ा था जबकि गिरोह के एक आरोपी फरार था। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारी एन एल धृतलहरे के नेतृत्व में बरियों चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर 29 जनवरी को फरार आरोपी सत्यनारायण लकड़ा उर्फ बबलू पिता माझी राम 25 वर्ष एवं उसके साथी भगत राम पिता नोहर साय 22 वर्ष को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सत्यनारायण लकड़ा उर्फ बबलू चोरी के प्रकरण के अलावा अन्य कई चोरी के मामलों में फरार था। आरोपी सीतापुर थाना क्षेत्र से एक नग ट्रैक्टर दरिमा थाना क्षेत्र से एक नग महिंद्रा ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल पैशन तथा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक नग अपाचे मोटरसाइकिल के चोरी में शामिल था। इसके अलावे आरोपी बबलू लकड़ा ने अपने साथी रतन लकड़ी देवा उर्फ दिलीप मींज व मनोज सिंह के साथ मिलकर लगभग सवा साल पहले भातु पारा अंबिकापुर से मोटरसाइकिल होंडा शाइन की चोरी कर अपने पास रखा हुआ था एवं आरोपी के पड़ोसी भगत राम केवट भी लगभग 5 माह पहले अपने साथी रतन लकड़ा व देवा उर्फ दिलीप मिंज के साथ मिलकर थाना धौरपुर से होंडा ड्रीम युगा मोटरसाइकिल की चोरी कर अपने पास रखा हुआ था।पुलिस ने दोनो आरोपी सत्यनारायण लकड़ा उर्फ बबलू व भगत राम केवट के खिलाफ धारा 379,4213,34 व 41 (1-4) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनों आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस कार्यवाई में बरियों चौकी प्रभारी रूपेश नारंग,शशि शेखर तिवारी योगेंद्र जयसवाल सुखलाल पैकरा शैलेंद्र तिवारी संतराम वर्मा दिलेश्वर चंद केश्वर पैकरा विजय गुप्ता अजय मिश्रा राजू कुजूर आनंद पैकरा मिथिलेश पाठक सहित महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े एवं संगम सुचिता कुजूर सक्रिय थे।