झोलाछाप डाक्टरो पर प्रशासन ने कसा शिकंजा..3 क्लिनिक और 1 पैथोलॉजी लैब सील..

गरियाबंद..जिले में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलेक्टर श्यामलाल धावड़े के निर्देश बड़ी कार्यवाही की है..और 3 क्लिनिक और एक पैथोलॉजी लैब को नर्सिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है..वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक छापेमारी की कार्यवाही जारी है..

दरअसल जिले में तेजी से झोला छाप डाक्टरो की आमद व तेजी से वृहद पैमाने पर संचालित हो रहे अवैध क्लिनिक की शिकायते स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी..जिस पर आज छापामार शैली में आज कार्यवाही की जा रही है..

बता दे कि सीएमएचओ के नेतृत्व में निकली स्वास्थ्य अमले की टीम ने देवभोग में 3 क्लिनिक और एक पैथोलॉजी लैब को नर्सिंग एक्ट के तहत सील कर दिया है..

वही स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से इस धंधे में लिप्त लोगो मे हड़कम्प मच गया है..और कुछ झोला छाप डॉक्टर अपनी दुकान समेत फरार हो गए है..