सामान्य सभा की बैठक में मीडिया को दिखाया गया बाहर का रास्ता

सामान्य सभा बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

दिसंबर के बाद नहीं हुई थी बैठक

सरगुजा 

बतौली से निलय 

शनिवार को बतौली जनपद कार्यालय सभा कक्षा में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई बैठक में विभाग वार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ लोक सुराज अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई बैठक के दौरान मीडिया को अंदर प्रवेश करने से जनपद सीईओ ने रोक दिया कुछ जनपद सदस्यों ने सीईओ के इस कार्यवाही पर आपत्ति जताई पूर्व केसीईओ द्वारा वकायदा सूचना पत्र प्रेषित कर मीडिया कर्मियों को बुलाते थे बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों ने सीईओ कि इस तरह मीडिया की अवहेलना पर अफसोस भी जाहिर किया है।
शनिवार को आयोजित बैठक के संबंध में बैठक उपरांत जनपद सदस्यों से प्राप्त जानकारी अनुसार बैठक में विभाग वार महत्वपूर्ण योजनाओं पर जानकारी ली गई जनपद उपाध्यक्ष अमिता गुप्ता ने बताया कि शिक्षा समिति की बैठक पिछले 5 महीने से नहीं हुई है इसी वजह से शिक्षा विभाग व शिक्षाकर्मियों के संबंध पर किसी भी समस्या वह मांग पर चर्चा करने पर आपत्ति दर्शाई की गई थी जिसके बाद निर्णय लिया गया कि शिक्षा समिति की बैठक के बाद कोई निर्णय अगली सामान्य सभा की बैठक में लिया जाएगा इसके अलावा अन्य समितियों की बैठक भी प्रतिमाह नहीं होती जनपद सदस्य कलमु लकड़ा ने बताया कि धान खरीदी के संबंध में भी प्रगति रिपोर्ट पर बैठक में जानकारी दी गई इस हेतु आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधक उपस्थित रहे उन्होंने यह भी बताया कि लोक सुराज अभियान हेतु कल से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 28 फरवरी तक चलेगी बैठक के दौरान लोक सुराज अभियान में त्वरित होने वाली कार्यवाही की जानकारी भी विस्तार से दी गई शनिवार को आयोजित बैठक देर शाम तक चली थी बाद में जनपद सीईओ से भी जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि विशेष मुद्दों पर विभागवार जानकारी मांगी गई थी विभाग वार जानकारी लेने के बाद विभिन्न पंचायतों में डबरी कुआ तालाब मुर्गी बकरी शेड के संबंध मे सदस्यों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं ताकि प्रस्ताव स्वीकृति पश्चात निर्माण कार्य संपन्न हो सके जनपद के सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता ने यह भी बताया कि विद्युत विभाग द्वारा सभीअ विद्युत युक्त घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है जल्द ऐसे ही घरों में विद्युतीकरण किया जाएगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत led वितरण ग्राम पंचायतों से भी शुरू होने के निर्देश दिए हैं सिर्फ विद्युत विभाग के कार्यालय से वितरण होने से सभी को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। मितानिनों के भुगतान पर भी जानकारी मांगी गई थी दिसंबर माह तक भुगतान हो चुका है खंड चिकित्सा अधिकारी को जनवरी माह का भुगतान हेतु प्रक्रिया पूरी करवाने निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया से परहेज क्यों

बतौली जनपद के सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता ने शनिवार को आयोजित बैठक में मीडिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया था उन्होंने एक फोटो खींचने की अनुमति जरूर दी थी बाद में इस बात की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को दी गई थी उन्होंने फोन पर बतौली सीईओ से मामले पर जानकारी मांगी गौरतलब है। कि इससे पूर्व मीडिया कर्मियों को सूचना देकर बुलाया गया है, बंद कमरे में सामान्य सभा की बैठक के आयोजन का क्या औचित्य हो सकता है सामान्य सभा की बैठक में जनपद क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की प्रगति पर समीक्षा होती है विभिन्न समस्याएं पटल पर रखी जाती हैं मीडिया को दरकिनार करने से आम जनता तक मुद्दों की चर्चा पहुंचाने में बाधा आती है।

बिना चर्चा के निर्माण कार्य निरस्त

जनपद सदस्य व् पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पाल ने बताया कि 13 वे वित्त योजना से आरंभ कुछ कार्यों को बिना बैठक में चर्चा के निरस्त किया गया है शनिवार को हुई बैठक में मात्र इस संबंध में पत्र थमा दिया गया पत्र में बताया गया कि 8 दिसंबर की बैठक में 9 प्रमुख कार्य सर्वसम्मति से निरस्त किए जाते हैं उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि पूर्व बैठक में इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है इन कार्यों में दस शौचालय निर्माण आदेश क्रमांक 1055 दिनांक 16 12 2014 आंगनबाड़ी भवन देवरी में शौचालय निर्माण सरमना ट्रांसफार्मर से नया बांध तक डबल लाइन आदेश आदि शामिल है

राजकुमारी पाल जनपद सदस्य

मीडिया कर्मियों को इस तरह बाहर भेजना आपत्तिजनक है मीडिया आम जनता और शासन के बीच की कड़ी है शनिवार को ऐसा नहीं करना चाहिए था यह निंदनीय है

राजमुनी कुजूर जनपद सदस्य पूर्व जनपद अध्यक्ष
मीडिया कर्मियों को बाहर भेजने की प्रक्रिया पर सहमत नहीं हुआ जा सकता हमें इस बात का त्रीव विरोध करते हैं यह अफसोस की बात है ऐसा कभी नहीं हुआ

वेद प्रकाश गुप्ता जनपद सीईओ बतौली
शनिवार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है मीडिया को पूर्व में अनुमति लेनी थी इससे पहले सूचना देकर बुलाया जाता रहा है आगे की बैठक में मीडिया की उपस्थिति रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।