महुआ शराब के ठिकानो मेें पुलिस की दबिश : कार्यवाही में उठे कई सवाल

अम्बिकापुर

शहर की मणिपुर चौकी पुलिस नें अवैध देशी शराब के ठिकानो में दबिश देकर …काफी मात्रा में महुआ शराब और शराब बनाने के उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल को बरामद किया गया है… जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी शराब के ठेकेदारो की निशानदेही पर आज पुलिस नें शहर के बंजारी इलाके के कई ऐसे ठिकानो में दबिश दी.. जंहा वर्षो से परंपरागत महुआ शराब बनाई और बिक्री की जाती थी… जिसके बाद मणिपुर चौकी पुलिस ने दो ठिकानो से 40 लीटर महुआ शराब और कच्चा माल बरामद किया है… लेकिन इस दौरान महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले कोई आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा है,,, पुलिस के मुताबिक शराब के ठिकानो में कार्यवाही के दौरान घर के पुरुष फरार हो जाते है… और महिलाए सामने आ जाती है… इसलिए आरोपियो को पकडना मुश्किल हो जाता है… लेकिन दूसरी ओर शराब की ब्रिकी में लगे आरोपियो नें ये आरोप लगाया है कि पुलिस कम मात्रा में शराब बरामद करती है… और फिर पानी मिलाकर ज्यादा मात्रा का मामला पंजीबद्द कर लेती है… इतना ही नही बिना कैमरे के सामने आए एक शराब बनाने वाली महिला नें पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस इस तरह की दबिश देकर हमेशा मोटे रकम की मांग करती है….