शहर से लगे ठाकुरपुर बांसबाड़ी में लगी भीषण आग

 

अम्बिकापुर

 

रेलवे स्टेशन अंबिकापुर के बगल में ठाकुरपुर स्थित बांसबाड़ी में मंगलवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन फॉरेस्ट के कर्मचारियों द्वारा उसे बांसबाड़ी में प्रवेश करने का रास्ता नहीं दिया गया। इससे आग धधकती रही और समय पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों ने अपनी व्यवस्था से आग बुझाई। वहीं वन कर्मचारी आग लगी डंगाल को तोड़कर उस पर काबू पाने मशक्कत करते रहे। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से लगे ठाकुरपुर स्थित बांसबाड़ी में मंगलवार की दोपहर 12 अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दमकल वाहन को बांसबाड़ी के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया गया। उन्होंने वाहन जाने का रास्ता नहीं दिया। इससे समय पर फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू नहीं पा सकी। वन कर्मचारियों के विरोध के बाद दमकल विभाग का वाहन वापस लौट गया। बाद में आसपास के लोगों ने किसी तरह बांस बाड़ी में लगी आग को घरों से पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया, वहीं वन कर्मचारियों ने डंडे से मारकर आग बुझाने मशक्कत की। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब 5 एकड़ी में लगे बांस के पौधे जलकर खाक हो चुके थे।