ओमनी की टक्कर से तीन घयाल..ETV संवाददाता ने पहुंचाया अस्पताल..SP सदानंद भी रहे मौजूद..!

अंबिकापुर ईटीव्ही संवादाता अमितेष पाण्डेय ने सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल तीन युवको को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया…  इस दौरान मौके पर एसपी सदानंद घटना स्थल से लेकर सुबह 5.30 बजे तक अस्पताल मे घायलो के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल मे ही डटे रहे…

घटना मैनपाट महोत्सव के समापन से लौटते वक्त मैनपाट घाट के नीचे घाघी मोड के पास आज तडके साढे तीन बजे की है..  दरअसल घटना के वक्त मोटरसाइकिल सवार तीन लोग जैसे ही घाट से नीचे उतरे तभी पीछे से आ रही अमृत चील्ड वाटर कंपनी की ओमनी वैन कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार युवको को अपनी चपेट मे ले ली  और बाईक सवार लोगों को घसीटती हुई सडक किनारे मौजूद पुलिया की दीवार मे जा भिडी,  जिससे राजपुर थाना क्षेत्र निवासी बाईक सवार एक युवक ओमनी वैन के नीचे आ गया,  जबकि दो युवक उसकी ठोकर से आजू बाजू गिर गए..

इसी दौरान पीछे से आ रहे ईटीव्ही संवाददाता अमितेष पाण्डेय और उनके साथी समीर सिंह ने घटना को देखकर अपना वाहन रोका,  तभी चंद मिनटों मे सरगुजा एसपी सदानंद कुमार भी पीछे से पहुंच गए और फिर अमितेष ने तनिक भी देर ना करते हुए तीन घायलो को अपने वाहन से, मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घटना स्थल पर ही घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए एसपी सरगुजा को रहा ना गया और वो घायलों के पहुंचने से पहले ही मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच गए,  जहां उन्होंने सबसे पहले डाक्टरों को तैयार हो जाने और व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही,,  और फिर एक घंटे तक वो अस्पताल मे ही डटे रहे,, इधर घायलो का इलाज कर रहे आपातकालीन ड्यूटी डाक्टर श्री पाण्डेय ने संकेत दिए है कि दो घायलो को सिर मे गंभीर चोट और पसली मे फैक्चर के लक्षण नजर आ रहे है,,  जबकि तीसरे के दोनो हाथ पैर फैक्चर होने की संभावना है..