लोग पी रहे बदबूदार व कीड़ा लगा पानी.. सैम्पल लेकर नेता प्रतिपक्ष के पास पहुंचा वार्डवासी

अम्बिकापुर

 

नगर के वार्ड क्रमांक 19 में पाइप लाईन से सप्लाई हो रहे पानी से कीड़े निकल रहे हैं। यही नहीं कीड़ो के साथ बदबूदार पानी पीने को वार्डवासी विवश हैं। आज वार्डवासी उसके पानी को बोतल में लेकर नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा के पास पहुंचे। पानी देखते हुये श्री मिश्रा अचानक अचम्भित हो गये। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि किस प्रकार से वार्डवासी इस भीषण गर्मी में ऐसे पेयजल का उपयोग कर रहे होंगे। उन्होंने वार्डवासी को आश्वासन दिलाया कि वे तत्काल इस गंभीर मुद्दे को लेकर आयुक्त व जल प्रभारी से चर्चा करेंगे।

 

गौरतलब है कि नगर में पेयजल सप्लाई को लेकर पुरानी पाईप लाईन होने से कई जगह समस्या उत्पन्न हो रही है। फिल्टर प्लांट में भी साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं देने से गंदा व बदबूदार पानी कई वार्डों तक पहुंच रहा है। बुधवार को सामान्य सभा की बैठक में भी पुरानी पाइप लाईन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने आवाज उठाई थी। वार्ड क्रमांक 19 के वार्ड वासी धनंजय द्विवेदी व रोहित विश्वकर्मा बोतल में कीड़ा लगा बदबूदार पानी लेकर पहुंचे और बताया कि नलों से यही पानी निकल रहा है और मोहल्लेवासी ऐसे पानी को पीने के लिये मजबूर हैं। यही स्थिति शहर के कई वार्डों में भी निर्मित है। गुदरी बाजार, भटठी रोड सहित कई वार्डों में समस्या यथावत बनी हुई है।