शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क पर निकले एस डी एम

सीतापुर अनिल उपाध्याय : शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा दलबल सहित सड़क पर निकले और शहीद भगत सिंह चौक सहित सड़क के दोनों ओर मौजूद दुकानों के बाहर अव्यवस्थित तरीके से रखे सामानों को दुकानदारों को समझाइश देते हुये व्यवस्थित कराया।इस दौरान उन्होंने दुकानों के बाहर लगे शेड को भी हटाने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि शहर के अंदर सड़क के दोनों और मौजूद दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा बेतरतीब तरीके से रखी गई सामानों के कारण होने वाली अव्यवस्था को व्यवस्थित कराने एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा,तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी दलबल सहित सड़क पर निकले और दुकानदारों को समझाइश देते हुये दुकानों के बाहर सड़क किनारे पड़े सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखवाया।इसके बाद एस डी एम नगर पंचायत के सार्वजनिक शौचालय पहुँचे और वहाँ व्याप्त गंदगी एवं कचरे से अटी पड़ी नाली को देख नाराजगी प्रकट की।उन्होंने साफ-सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुये सफाई दरोगा चंद्रशेखर चौधरी को सार्वजनिक शौचालय परिसर को गंदगीमुक्त करने के निर्देश दिये साथ ही बाजू में मंगल भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया और इसके आधे-अधूरे निर्माण पर नाराजगी प्रकट करते हुये सी एम ओ से चर्चा की और इस भवन के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के साथ यहाँ खिड़की दरवाजे लगाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान वहाँ रखे सामानों को भी हटाने कहा ताकि इस भवन का उपयोग शासकीय कार्यो हेतु उपयोग में लाया जा सके।एस डी एम ने सी एम ओ को निर्धारित अवधि के अंदर मटन मार्केट को स्लॉटर हाउस के सामने व्यवस्थित करने को कहा।शहर भ्रमण के दौरान एस डी एम ने दुकानदारों को दुकान के बाहर लगे शेड को हटाने कहा नही हटाने पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही।एस डी एम के तेवर सख्त देख दुकानदारो ने दुकान के बाहर बेतरतीब सामानों को व्यवस्थित कर शेड हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से शहर की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी।