राम कथा रसामृत का भव्य आयोजन का हुआ समापन

अम्बिकापुर 

बतौली से निलय 

जिले के बतौली में नौ दिनों तक परमहंस स्वामी शारादानंद सरस्वती जी के सानिध्य में अध्यात्मिक व धार्मिक माहौल में राम कथा का आयोजन किया गया। इस नौ दिवसीय आयोजन में आठ दिनो तक रामकथा रसामृत के  आयोजन का पुन्य लाभ भक्तो ने लिया और नौवे दिन महाशिरात्री के अवसर पर रूद्राभिषेक अनुष्ठान किया गया। आयोजन में पूरी रात लोग भगवान् भोलेनाथ के भक्ति रस से भरे भजनों का आनंद लेते रहे और भजन के साथ साथ शिव पार्वती विवाह का आयोजन भी किया गया।

गौरतलब है की इस राम कथा का आयोजन देवी प्रसाद मंडल बतौली ने 16 से 23 फरवरी तक किया था। जिसमे प्रयाग से आये सत्यव्रत जी गोपाल जी मिश्र ने आठ दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन के अद्भुत प्रसंगों से भक्त जनो को अलाहित किया। वही आठ दिनों तक भगवान् श्री राम के जीवन के रस का आनंद लेने के बाद भक्तो ने रूद्राभिषेक कर भगवान् शंकर की उपासना के साथ ही इस भव्य आयोजन की समाप्ति की।