मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने किया ‘जाज्वल्या‘ और ‘युवा-पुस्तिका‘ का विमोचन

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित चार दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के समापन समारोह एवं यूथ कॉनक्लेव के आयोजन के दौरान जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव की स्मारिका ‘जाज्वल्या‘ तथा युवा कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी के मार्गनिर्देशन में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा संकलित ‘युवा‘ पुस्तिका का विमोजन भी किया।
समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, जांजगीर-चांपा के विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, पामगढ़ विधायक श्री अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत की निर्वतमान अध्यक्ष श्रीमती सूरज व्यास कश्यप, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला की अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे, नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद चंदेल, पूर्व मंत्री श्री बलिहार सिंह, पूर्व विधायक श्री निर्मल सिन्हा, राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, श्री लीलाधर सुल्तानिया, बिलासपुर के संभागायुक्त श्री सोनमणि बोरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन देव, कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, कृषकगण और युवा उपस्थित रहे।