सीएम भूपेश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से फोन पर की बातचीत.. बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण की ली जानकारी!

घर जाकर पोषण आहार वितरण के साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ियों के बच्चों का हाल चाल जानने के लिए दंतेवाड़ा जिले के चूड़ी टिकरा की कार्यकता शीला देवी को फोन लगाया. मुख्यमंत्री का फोन आने पर शीला ने प्रसन्नता जाहिर की. मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि अभी आंगनबाड़ी बंद है, तो बच्चों को भोजन कैसे मिल रहा है. शीला ने बताया कि वे घर-घर जाकर बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित कर रहे हैं. बच्चों के पोषण की स्थिति ठीक है.

श्री बघेल ने उनसे यह भी पूछा कि अभी आप लोग क्या काम कर रहे हैं. शीला ने बताया कि वे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साबुन से बार-बार हाथ धोने, लोगों को तीन फीट की दूरी बनाए रखने की समझाईश दे रही हैं. मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की और कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी तो दें और यह भी बताए कि बचाव में ही सुरक्षा है. श्री बघेल ने शीला को अपने काम के दौरान अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि गांव में लोग क्या काम रहे हैं. शीला ने बताया कि लोग घरों में ही रहते हैं. वे लोगों को यह भी बता रहे हैं कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.