बेसहारा बच्चों की देखभाल करने वाली संस्थाओं को हर संभव मदद : डॉ. रमन सिंह

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह महिला और बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम ’उल्लास 2016’ के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि की आसंदी से अग्रसेन धाम में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की देख-रेख करने वाली संस्थाओं को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा। उन्होंने उल्लास कार्यक्रम के जरिए विभिन्न बाल गृहों के अनाथ बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को उभारने के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसके लिए आयोजकों को बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा कि बच्चों में कला, संस्कृति और खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की अपार संभावना और प्रतिभा होती है। जरूरत इस बात की है कि हम सब मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने बच्चों के द्वारा निर्मित कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी और रंगोली का भी अवलोकन किया।

उन्होंने उल्लास कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले और महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि उल्लास कार्यक्रम 18 नवम्बर से शुरू हुआ था। पहले दिन लगभग 500 बच्चों को नया रायपुर के जंगल सफारी का भ्रमण करवाया गया। दूसरे दिन माना स्थित एसओएस बाल ग्राम के मैदान में उनके लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष और विधायक देवजी भाई पटेल, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सहित सभी लोगों ने इस मौके पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।