जिले के 38 राईस मिलरों को किया गया ब्लैक लिस्टेड

कोरबा

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा पी. दयानंद द्वारा 38 राईस मिलर को छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानो के तहत काली सूची में दर्ज किया गया है। कस्टम मिलिंग नीति अंतर्गत जिले के राईस मिलर द्वारा शासकीय धान के कस्टम मिलिंग के कार्य हेतु आवेदन पत्र न देने अथवा आवेदन पत्र देने के उपरांत भी राईस मिल का सत्यापन कराने के संबध में उन्हे दिनांक 14 नवंबर 2016 को कस्टम मिलिंग के कार्य हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश जारी होने के उपरांत जिले के 38 राईस मिलर द्वारा आदेश के परिपालन में कोई कार्यवाही नहीं करने, पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत न करने के कारण जिले के 24 राईस मिलर जिन्होने कस्टम मिलिंग कार्य हेतु पंजीयन के लिए पूर्व से आवेदन इस कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया था ऐसे राईस मिलर को तीन दिवस के अंदर राईस मिल का सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार जिले के पांच राईस मिलर जिन्होने मरम्मत कार्य के आधार पर कार्य पूर्ण होने उपरांत पंजीयन करा लेने हेतु आवेदन खाद्य कार्यालय में प्रस्तुत करने का लेख किया है ऐसे राईस मिलर को भी तीन दिवस के अंदर मरम्मत कार्य पूर्ण कराकर पंजीयन का आवेदन पत्र जिला खाद्य कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। पंजीयन आवेदन पर सत्यापन तथा मरम्मत कार्य पूर्ण कर आवेदन पत्र तीन दिवस के अंदर खाद्य कार्यालय में प्रस्तुत न करने की स्थिति में उक्त राईस मिलर के विरूद्ध भी छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 सहपठित आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।

काली सूची में दर्ज राईस मिलरों का नाम –

खाद्य अधिकारी ने बताया कि काली सूची में दर्ज राईस मिलरों के नाम इस प्रकार हैं- गणेश टेडर्स कटघोरा, अनुराग राईस मिल पोडीउपरोडा,  प्रतीक राईस मिल पताढी, आर.आर.राईस प्रोडक्ट उरगा, न्यू महिमा राईस मिल छुरी (बंचर), वैष्णव राईस मिल कोथारी, शक्ति राईस मिल कटघोरा, कान्हा राईस प्रोडक्ट कुदुरमाल, सिद्धि राईस प्रोडक्ट सरगबुंदिया, जे.पी. अग्रवाल राईस मिल कटघोरा, वैष्णव राईस प्रोडक्ट कटघोरा, राघव शंकर राईस मिल कटघोरा, बालाजी राईस प्रोडक्ट कोरबा, बंसल चावल उद्योग कुदुरमाल, धनेश एग्रो इंडस्ट्रीज उरगा, बजरंग राईस प्रोडक्ट कोरबा, अग्रवाल राईस प्रोडक्ट पहंदा, अग्रवाल राईस मिल पहंदा, अग्रवाल एग्रो प्रोडक्ट पहंदा, बालाजी राईस मिल सरगबुंदिया, श्याम राईस मिल सरगबुंदिया, समृद्वि राईस मिल बरपाली, महिमा मिनी राईस मिल छुरी, मिनाक्षी राईस मिल पताढ़ी, संतोषी राईस मिल रजकम्पा पाली, अभिषेक राईस मिल कटघोरा, बजरंग राईस मिल कटघोरा, सिंघल राईस मिल सुतर्रा (पोडीउपरोडा), श्री शारदा फूड कटघोरा, सिंघल राईस प्रोडक्ट कटघोरा, मित्तल राईस मिल कटघोरा, लक्ष्मी राईस मिल कटघोरा, दिनेश मिनी राईस मिल सुतर्रा, ओमप्रकाश अग्रवाल राईस मिल कटघोरा, माधव एग्रो इंडस्ट्रीज हुंकरा, सिद्धि राईस मिल सरगबुंदिया, अनुराग राईस मिल यूनिट -2, जय अम्बे राईस मिल सोहागपुर।