Breaking : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने रचा नया इतिहास… देखिए अपने ज़िले का हाल

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 13378853 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 580045 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1003832 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 25602 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 232873 (RTPCR – 215183 + TrueNat – 14356 + Rapid Antigen Kit – 3334) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 4976 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3512 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 1440 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल नए 215 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 106, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर व सरगुजा से 17-17, बालोद से 08, जांजगीर-चांपा से 07, गरियाबंद से 05, जशपुर से 04, रायगढ़ व मुंगेली से 03-03, दंतेवाड़ा से 02, बलौदाबाजार व धमतरी से 01-01| आज पाए गए पॉजीटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि कुल नए 07 (दुर्ग, राजनांदगांव व महासमुंद से 02-02, बालोद से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई थी।

आज रायपुर निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति की कॉर्डियोजेनिक शॉक, लीवर एवं किडनी अक्रियाशील होने के साथ-साथ कोविड पॉजीटीव आने के पश्चात् मृत्यु हो गई, इनका उपचार एम्स, रायपुर में किया जा रहा था। एक अन्य रायपुर निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति की लीवर सिरोसिस होने के कारण व कोविड पॉजीटीव आने के पश्चात् कल मृत्यु हो गई थी तथा एक महिला मध्यप्रदेश की निवासी 48 वर्षीय सिवियर डायबिटीज से पीड़ित सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से रिफर की गई थी, कालान्तर में कोविड पॉजीटीव आने के पश्चात् कल जिसकी मृत्यु हो गई, इनका भी उपचार डॉ. बी.आर. अम्बेडकर हॉस्पीटल में किया जा रहा था।

IMG 20200717 WA0056
20200717 212651