Chhattisgarh: शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित, इन दुकानों के लिए मंगाए हैं आवेदन

बेमेतरा..छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदेश भर के लाखों परिवार को राशन मिलता हैं। इसी राशन को राशनकार्डधारियों को द्वारा किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की तहत् 9 प्रावधानों के  बेमेतरा ज़िले विकासखंड साजा की 6 शासकीय उचित मूल्य की संचालन के लिए इच्छुक संस्था को आवंटन किया जाना हैं।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा ने बताया कि, जिन दुकानों का आवंटन किया जाना हैं। वह थानखम्हरीया दुकान हरदास दुकान भेण्डरवानी दुकान, उमरावनगर दुकान थानखम्हरीया चिल्फी दुकान तहसील साजा, खुरूसबोड़ दुकान हसील साजा शामिल हैं।

इच्छुक संस्था शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए (वृत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति (लेम्पस)/ग्राम पंचायत/महिला स्व.सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियाँ/अन्य सहकारी समितियां/राज्य शसन द्वारा विनिर्दिष्ट उपकम/वन सुरक्षा समितियां) से आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। इच्छुक संस्था निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-एक) में आवेदन पत्र। कार्यालय में 09 मार्च 2024 के शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

उक्त दिनांक और समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत् की जावेगी। ज्यादा जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाइट www.khadya.cg.nic.in एवं इस कार्यालय के सूचना पटल पर प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए – CG Entrance Exam 2024: पीईटी, पपीपीएचटी, पीपीटी एवं प्री एमसीए Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exams!

Mahtari Vandan Yojana: पात्र महिलाओं के खाते में 8 मार्च को नहीं बल्कि इस दिन डलेंगे 1हज़ार रुपए.!

Vyapam द्वारा निकाली गईं किसी भी भर्ती परीक्षा का फॉर्म कैसे भरें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप आसान तरीका में..

Big Breaking: होली से पहले कर्मचारियों को मिली बड़ी तोहफ़ा, 7th Pay Commission में बढ़ोतरी का आदेश जारी,15 हज़ार तक बढ़ेगा सैलरी

गम्भीर मरीज की मौत के बाद..डॉक्टर से हाथापाई..OPD बंद; डॉक्टरों ने कहा पहले कार्यवाही, अब ये मांग