नेता प्रतिपक्ष ने की रेल सुविधाओ और नई ट्रेनो की मांग

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से मेमू के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे रेल्वे के से मुलाकात कर नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने सरगुजा जिलावासियों के मांग के अनुरूप सरगुजा जिले में तथा यहां से जाने वाली विभिन्न ट्रेनो में सुविधा विस्तार व नये ट्रेन चलाने हेतु अनुरोध करते हुए विभिन्न मांगों के लिये केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभू व जी.एम. रेल्वे के लिये पत्र सौंप कर सरगुजावासियो के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही मांग पुरी करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने चिरमिरी से बरवाडीह रेल लाईन हेतु बजट आवंटन करने, जबलपुर एक्सप्रेस को नियमित करने तथा ए.सी. चेयर लगाने, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच व एचओ कोच जोड़ने, अम्बिकापुर से भोपाल होते हुए नई दिल्ली तक नई ट्रेन की मांग, अम्बिकापुर से रायपुर तक बिलासपुर होते हुए अंम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति अथवा उत्कल एक्सप्रेस में अम्बिकापुर हेतु अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था करने, एक अतिरिक्त टिकट काउंटर व यात्री सहायता केन्द्र, लाइसेंस युक्त कैंटिन की संख्या बढ़ाने, अम्बिकापुर में वाशिंग पिट प्रारंभ करने, रेनुकुट व्हाया अम्बिकापुर व झारसुगुड़ा व्हाया पत्थलगांव तक नई रेल सर्वे की मांग सहित कई ट्रेनो को अम्बिकापुर से चलाने सहित रेल विस्तार के कई मांगों के लिये पत्र देकर सरगुजावासियों की हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द मांग पुरा करने की मांग की है। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डाॅ. अजय तिर्की, सभापति शफी अहमद सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित थे।