संभागआयुक्त ने जनकपुर क्षेत्र के अस्पताल एवं स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया

स्वच्छता एवं शैक्षिक गुणवत्ता सुनिष्चित करने के दिए निर्देष
अम्बिकापुर 12 फरवरी 2015

सरगुजा संभाग के कमिष्नर श्री टी.सी. महावर ने आज कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल जनकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधितों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। उन्होंने चिरमिरी के समीप स्थित तिलोखा प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से विद्यालय में पाठ्य पुस्तक एवं गणवेष वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे। कमिष्नर ने विद्यालय में बालिकाओं के लिए पृथक से शौचालय निर्माण के निर्देष दिए तथा गुणवत्तापूर्ण षिक्षा देने षिक्षकों को निर्देषित किया। कमिष्नर द्वारा जनकपुर के समीप स्थित करवाहा के पास बेनईपारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों ने विद्यालय के बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण की मांग की। कमिष्नर ने षिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु आवष्यक निर्देष दिए।
कमिष्नर श्री महावर ने जनकपुर के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल स्थित एनआरसी, मरीज वार्ड, ओपीडी एवं साफ-सफाई का जायजा लिया तथा आवष्यक मरम्मत करने के निर्देष दिए। कमिष्नर द्वारा कोरिया महिला गृह उद्योग में पोहा और मुर्रा निर्माण की प्रषिक्षण का निरीक्षण किया गया। श्री महावर ने कोरिया महिला गृह उद्योग द्वारा निर्मित आचार-पापड़ आदि भी खरीदा। उन्होंने विश्राम गृह में लोगों से की जनसमस्याएं भी सुनीं। कमिष्नर ने जनसामान्य से मुआवजा वितरण, अतिक्रमण एवं पेंषन संबंधी षिकायतों को सुना तथा संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार को त्वरित निराकरण के निर्देष दिए। कमिष्नर श्री महावर ने विश्राम गृह में स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधितों को शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।