Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन के हितग्राही 5 मार्च तक बैंक खाता में आधार लिंक और मोबाइल नंबर कराएं अपडेट

नारायणपुर. Mahtari Vandan Yojna: जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे ने जानकारी दिया है कि महतारी वंदन योजना के लिए फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों में आधार आईडी, बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ साथ महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। ऐसे हितग्राही जिनके बैंक खाता से मोबाइल और आधार लिंक नही है वे 5 मार्च तक संबंधित बैंक में आधार लिंक और मोबाइल नंबर अपडेट कराएं। फॉर्म जमा करने के बाद आधार सर्वर में अपडेट होने में दो दिन का समय लगता है। ऐसे में हितग्राही 5 मार्च तक अपडेट का फॉर्म जमा करेंगे तो सर्वर में अपडेट 7 मार्च को होगा और 8 मार्च को उनके बैंक खाता में पहली किश्त प्राप्त होगा।

कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को खून की उल्टी, तबियत बिगड़ता देख भाग निकले सभी कर्मचारी

इसी प्रकार महतारी वंदन में आधार और बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर के स्थान पर कोई दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज है तो बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करना होगा। इसके लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के लाभ के लिए महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा। जिन महिलाओं का बैंक खाता से जुड़े हुए मोबाइल नंबर, आधार अपडेशन और आवेदन में अपडेट जितना देरी से होगा, उतने ही देरी से उनको महतारी वंदन योजना का लाभ या पहला किस्त मिलेगा। हितग्राही अपने आधार और मोबाइल नंबर से अपने आवेदन की स्थिति वेबसाइट
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status

डॉक्टर पिता ने अपनी बेटियों को खिलाया जहर, फिर काट ली खुद की नस, उपहार खरीदने के बहाने दोनों बेटियों को ले गया था अपने साथ

हेयर सैलून पहुंचे सीएम, सेट कराया बाल; इस योजना के लाभार्थी से की मुलाकात, देखिए Photo’s

गैंगस्टर की पत्नी के नाम पर खरीदी संपत्ति भी हो सकती है कुर्क, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला