नई दिल्ली के रेलभवन से रेलमंत्री करेंगे मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ

अम्बिकापुर 

रेल बजट में घोषित की गई अम्बिकापुर-अनुपपुर-अम्बिकापुर मेमु सेवा का विधिवत उद्घाटन  रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा 12 फरवरी, 2015 को नई दिल्ली से रिमोट दबाकर 08751 अम्बिकापुर-अनूपपुर स्पेशल मेमु सेवा का शुभारंभ किया जायेगा। इस मेमू लोकल को 13 फरवरी 2015 से 68750/68749 अम्बिकापुर-अनूपपुर-अम्बिकापुर मेमु लोकल ट्रेन सप्ताह में छः दिन (केवल रविवार को छोड़कर) नियमित रूप से चलाई जायेगी। ??????

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल में अम्बिकापुर-अनूपपुर-अम्बिकापुर मेमु सेवा स्पेशल के रूप में चलाई जा रही थी। इस गाड़ी का नियमित विधिवत उद्घाटन श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, माननीय रेलमंत्री के द्वारा 12फरवरी, 2015 को कान्फेंस हाॅल रेल भवन, नई दिल्ली से रिमोट दबाकर  अम्बिकापुर-अूुपपुर स्पेशल मेमु सेवा का शुभारंभ किया जायेगा। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में स्पेशल मेमु सेवा का शुभारंभ होने के अवसर पर छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव, सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मरावी ,  विधायक पारसनाथ राजवाडे, एवं महापौर डाँ.अजय तिर्की उपस्थ्तिि रहेगे। इस मेमु सेवा को दिनांक 13 फरवरी, 2015 से 68750/68749 अम्बिकापुर-अनुपपुर-अम्बिकापुर मेमु लोकल ट्रेन केवल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन  नियमित रूप से चलाई जायेगी।

68750 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमु लोकल ट्रेन सप्ताह में छः दिन (केवल रविवार को छोड़कर)
68749 अनुपपुर-अम्बिकापुर मेमु लोकल ट्रेन सप्ताह में छः दिन (केवल रविवार को छोड़कर) इस प्रकार अम्बिकापुर-अनुपपुर-अम्बिकापुर मेमु लोकल ट्रेन कुल 08 कोचो के साथ चलेगी।