घायल सुरक्षा कर्मी एयर एम्बुलेंस से रायपुर रेफर… सरपंच ने साथियो के साथ किया था हमला

अम्बिकापुर  बलरामपुर जिले के पस्ता गांव मे आज एक आरक्षक पर हमला कर उसकी बेदम पिटाई कर दी गई, आरक्षक जिले के रामानुजगंज विधायक ब्रहस्पति सिंह की सुरक्षा मे तैनात है,, घटना के बाद गंभीर स्थिती मे घायल आरक्षक को पहले अम्बिकापुर के निजी अस्पताल मे लाया गय़ा, जहां प्रारंभिक इलाज कर उसे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है,, जिसे अम्बिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे से एयर एम्बुलेंस द्वारा रायपुर ले जाया गया है.

बलरामपुर के पस्ता गांव मे आज आरक्षक सुनील मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया गया , आरक्षक विधायक बृहस्पति सिंह की सुरक्षा मे तैनात था और पिछले तीन दिन से छुट्टी लेकर आज अपने खेत मे खेती करके जैसे ही अपने खेत से निकला , वैसे ही गांव के सरपंच महेन्द्र और उसके परिवार के तीन चार लोगो ने आरक्षक सुनील मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया.

घटना की जानकारी के बाद गांव मे ही स्थित पस्ता चौकी के पुलिस कर्मियो और घायल आरक्षक सुनील मिश्रा के परिजनो द्वारा विधायक के सुरक्षाकर्मी को आनन फानन मे इलाज के लिए अम्बिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल लाया गया , जहां के डाक्टरो के मुताबिक विधायक के पीएसओ के सर, पैर , हाथ समेत विभिन्न अंगो मे गंभीर चोट आई है,, लेकिन बाद मे आरक्षक की बिगडती तबियत और बेहतर इलाज के लिए सेना के एयर एम्बुलेंस से रायपुर के रामकृष्ण अस्पातल रिफर कर दिया गया है.

क्योकि मामला क्षेत्र के विधायक की सुरक्षा मे तैनात पुलिस कर्मी का है, लिहाजा इस मामले मे पुलिस आरोपियो की तलाश काफी गर्मजोशी से कर रही है,, बहरहाल विश्वस्त सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमला करने वालो मे दो आरोपियो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है,, वही मुख्य आरोपी सरपंच समेत दो लोग फरार है,, हांलाकि गिरफ्तारी के संबध मे पुलिस ने कोई पुष्ट जानकारी फिलहाल नही दी है.