जब ‘‘शीशी बोतल तोड़ दो दारू पीना छोड़ दो’’ का नारा गूंजा…..

नशा उन्मुलन अभियान, रैली एवं आम सभा

अम्बिकापुर

उदयपुर से क्रांति रावत की रिपोर्ट

नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में धडल्ले से बिक रही अवैध अंग्रेजी एवं महुआ शराब के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। उदयपुर, झिरमीटी, सोनतराई, रामनगर, पुटा सहित अन्य गांवों की सैकड़ों महिला पुरूषों ने शनिवार को उदयपुर में एकत्रित होकर अवैध अंग्रेजी एवं महुआ शराब के खिलाफ रैली एवं आमसभा का आयोजन किया गया। पतरापारा से रैली निकालकर मुख्य मार्ग से होते हुये पुरे नगर का भ्रमण किया गया। ‘‘शीशी बोतल तोड़ दो दारू पिना छोड़ दो’’ के नारे के साथ रैली में शामिल लोगों ने शराब एवं अन्य व्यसनों से दूर रहने की अपील लोगों से की गई। रैली में शामिल लोगों ने सभी होटलों एवं ढाबा संचालकों के यहां जाकर अनुरोध किया की अवैध शराब बिक्री बंद कर दें। नगर भ्रमण के बाद आम सभा का भी आयोजन किया गया आम सभा में सर्व सहमति से लोगों ने निर्णय लिया है कि शराब बनाते एवं बिक्री करते पकड़े जाने पर पहली बार में पांच हजार रूपये जुर्माना, दूसरी बार में दस हजार रूपये जुर्माना एवं तीसरी बार में सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा। उपस्थित महिलाओं ने सभा के समक्ष अपनी बात रखते हुये बताया कि होटल, ढाबों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होने से समाज के अन्य वर्गो के साथ साथ नई पीढ़ी का भविष्य भी अंधकारमय होते जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई परिवारों में देशी महुआ शराब बनाने एवं पीने पिलाने का प्रचलन है। जिससे परिवार, समाज एवं क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से कई परिवार के लोग असमय ही के काल के गाल में समाते जा रहे हैं,इसका भी एक बड़ा कारण शराबखोरी ही है। वाद विवाद, मारपीट, छेड़छाड एवं परिवार में तनाव के महौल का कारण भी शराब ही है। शराब के इस प्रचलन पर रोक लगाने से नगर एवं क्षेत्र के वातावरण में सुधार होगा। नशा उन्मुलन अभियान में जनपद सदस्य सुमिरन सिंह, श्रीमती सरिता महंत, सरपंच श्रीमती भभीता सिंह, उप सरपंच शेखर सिंह, शुभलाल राजवाड़े, ईश्वर राजवाड़े, सुखनंदन सिंह, रामवती, विमला, सविता गुप्ता, सुमन, विभा सिंह, केश्वर प्रसाद, कुंजल, सुबरन, हरिबंश दास, राय दास, ठाकुर राम, सुखसाय, नन्दलाल राजवाड़े, सीताराम जायसवाल, घुरवा राम, गोलन सिंह, नरेन्द्र यादव, पिताम्बर, सनकुुंवर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुये। मंच का संचालन सुरित राजवाड़े द्वारा किया गया। रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये थाना के कार्यकारी प्रभारी संतोष सिंह दल बल के साथ मुस्तैदी के साथ डटे रहे।