घायल जवानों को सेना के एयर एम्बुलेंस से भेजा गया रायपुर.. एक की हालत नाजुक…

अंबिकापुर सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल जवानों का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में किया जा रहा था..लेकिन सात घायलों में से चार को अधिक चोट आई थी और एक की हालत नाजुक होने की वजह से पांच घयाल जवानों को सेना के एयर एम्बुलेंस से रायपुर रेफर कर दिया गया है.. गौरतलब है की घटना की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला मेडिकल कालेज अस्पताल पंहुच गया था.. जवानों के इलाज का जायजा लेने खुद पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता भी पूरे समय मौजूद रहे और घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए सेना का एयर एम्बुलेंस बुलाया गया जिससे पांच घायलों को रायपुर भेजा गया है..

दरअसल बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में दीपावली पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के रामानुजगंज में स्थित सीएएफ की 12 वी बटालियन के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन ड्यूटी से वापसी के दौरान सरकारी बस में सवार होकर अपने सीएएफ मुख्यालय रामानुजगंज वापस जाने के लिये निकले थे, इसी दौरान बलरामपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जवानों से भरी बस को टक्कर मार दी,जिससे दर्जन भर जवान घायल हो गये है..