सरगुजा का वीर सपूत जो 24 जून 1989 को श्रीलंका के “ऑपरेशन पवन” में हुआ शहीद…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) पुलिस लाईन में आज शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला के नेतृत्व में शहीद जवानों के परिजनों का साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधियों और पुलिस विभाग के जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस दौरान पुलिस विभाग के जवानों ने परेड कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

21 अक्टूबर शहीद दिवस के मौके पर बलरामपुर पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस दौरान 370 शहीद जवानों के नामावली का वाचन पुलिस अधीक्षक ने किया,इसके अलावा जिले के 6 शहीद जवानों के परिजनों में से मौके पर मौजूद 3 शहीद जवानों के परिजनों का क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह,और प्रशासनिक अमले समेत पुलिस विभाग के अधिकारियों ने साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

370 शहीद जवानों में से सबसे ज्यादा 76 जवान उत्तरप्रदेश के निवासी थे,इसके अलावा छत्तीसगढ़ से 23 जवान शहीद हुए है,वही बलरामपुर जिले के ग्राम नीलकंठ पुर थाना कुसमी निवासी महेश पैकरा पिता गंगाधर पैकरा 9 वी वाहिनी बीजापुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ था जो 15 मार्च 2007 को नक्सिलयों से लड़ते हुए शहीद हो गया,वर्ष 2007 में ही 5 वी वाहिनी बीजापुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ ग्राम बसकेपी थाना बलरामपुर निवासी अनिल खलखो पिता पुलिकर खलखो नक्सलियों से लड़ते लड़ते शहीद हो गया था,यही नही वर्ष 2000 में भी इस जिले ने अपने 2 वीर सपूतों को खो दिया,जिसमे शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह खुर्द निवासी प्रधान आरक्षक मनाजरुल हक नारायणपुर जिले में ,तथा ग्राम पिपरसोत निवासी नवोल कुजूर सीआरपीएफ के 112 वी बटालियन में आरक्षक पद पर पदस्थ था जो मणिपुर में शहीद हो गया । इसके अलावा लाल आंतक से लड़ते हुए राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओकरा निवासी मसीह भूषण लकड़ा वर्ष 2001 में झारखंड के लातेहार में शहीद हो गया।

ऑपरेशन पवन में भी सक्रिय रहा जिले का सपूत

अविभाजित सरगुजा के बलरामपुर जिले का एक वीर सपूत लाजरूस मिंज पिता अंधरियस मिंज श्रीलंका में 24 जून 1989 को शहीद हो गया,जो कि ऑपरेशन पवन का हिस्सा था। आज के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अमृत विकास टोपनो,एसडीएम विकास,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) पंकज शुक्ला, प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएल धृतलहरे, एसडीपीओ वाड्रफनगर अविनाश ठाकुर,बलरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ठाकुर,रामानुजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शिरिल एक्का,चांदो थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल,पस्ता थाना प्रभारी ऊनि धीरेंद्र बंजारे,चलगली थाना प्रभारी मुकेश सोम ,सूबेदार विकास नारंग,उपनिरीक्षक अशोक शर्मा,हेमन्त अग्रवाल,अविनाश श्रीवास,राजेन्द्र साहू समेत जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।