शहीद हवलदार बलराम तिग्गा को किया गया याद

अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी) सीतापुर के हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़े शहीद बलराम तिग्गा की स्मृति में आज शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया,सीतापुर के ग्राम पंचायत कतकालो निवासी शहीद बलराम तिग्गा जो सीआरपीएफ के 154 बटालियन में पदस्त थे। हवलदार बलराम तिग्गा बारामुला सेक्टर में आतंकवादियो से लड़ते हुए 10 नवम्बर 2010 को शहीद हो गये। शहीद को याद करते हुए आज सीतापुर के हायर सेकेंडरी स्कूल में स्मृति दिवस मनाया गया। शहीद बलराम तिग्गा ने अपनी पढाई सीतापुर के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल में की थी। इस दौरान शहीद के छाया चित्र में उपस्थित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे शहीद बलराम तिग्गा की धर्मपत्नी व पुत्र को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सभा में उपस्थित अनुबिभागीय अधिकारी (SDM) सीतापुर अजय त्रिपाठी ने शहीद के परिजनों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए संवेदनशीलता से त्वरित निदान किया एवं भविष्य में अन्य समस्यायों के निदान हेतु हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
सभा में अपने उद्बोधन के दौरान SDM अजय त्रिपाठी ने कहा की गर्व है हमे शहीद बलराम तिग्गा जैसे जवानों पर जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलिदानी दी, इस दौरान SDM अजय त्रिपाठी भावुक नजर आये। सभा को भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह,बिकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतापुर श्री सेंगर, सीतापुर थाने के उप निरीक्षक चंद्राकर व जगदीस अग्रवाल ने सम्बोधित किया। सभा के अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद को सम्मान अर्पित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ओ.पी गुप्ता, सीतापुर थाना प्रभारी, मैनपाट विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्यारे लाल भगत,सीतापुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मिथलेश सिंह सेंगर,साक्षर भारत के BPO प्रेम गुप्ता,जनभागीदारी के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवमं सीतापुर थाना के स्टाफ व स्कूल के स्टाफ व स्कूल के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। सभा का संचालन शिक्षक शुशील मिश्र द्वारा किया गया एवम् आभार प्रदर्शन मैनपाट के बीईओ प्यारेलाल भगत ने किया।