गंगापुर मे सामूहिक कर्मा पूजा मे पंहुचे नेता प्रतिपक्ष

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने गंगापुर में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित करमा पूजा का शुभारंभ करते हुए कहा कि अभी नवरात्र पर देवी की उपासना हुई व दषहरा के अवसर पर सभी ने बुराई को त्याग कर ईमानदारी व अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में सरगुजा के ग्रामीण अंचलों में शुरू हुआ करमा राजा का यह पर्व समुचे छत्तीसगढ़ व सरगुजावासियों को सुख-समृद्धि देगा।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि करमा पूजा का यह करम वृक्ष सम्पूर्ण जड़ चेतन का एक कालजयी प्रतीत मानकर इसकी पूजा अर्चना की जाती है। फसल व पषुधन की वृद्धि के लिये आयोजित यह पर्व निष्चित सरगुजा के लिये समृद्धि कारक होगा। उन्होंने समस्त सरगुजावासियों को करमा पूजा की बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष ने करम डाल की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, नुरूल अमिन, इन्द्रजीत सिंह, प्रमोद चैधरी, मुनेष्वर राजवाड़े सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।