खुशखबरी..! स्मार्ट कार्ड में 30 नहीं अब मिलेगी 50 हजार सुविधा…

स्मार्ट कार्ड से 50 हजार तक स्वास्थ्य सुविधा का प्रावधान
लोगों से स्मार्ट कार्ड लेकर अस्पताल आने का आग्रह
अम्बिकापुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड के द्वारा सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का 1 अक्टूबर 2017 से अब 50 हजार रूपए तक का इलाज कराया जा सकता है। सरगुजा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय ने बताया है कि पहले इस योजना के तहत 30 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा दी जाती थी और अब सभी परिवारों को 50 हजार रूपए तक का बीमा छत्रक प्रदान किया गया है। इसके लिए सभी पंजीकृत चिकित्सालयां में नए सॉफ्टवेयर का इंस्टॉलेषन किया जा चुका है। स्मार्ट कार्डधारी हितग्राही जिले में एवं राज्य के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
सरगुजा जिले में कुल 1 लाख 93 हजार 714 परिवारों को योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया जा चुका है। अक्टूबर 2012 एवं उसके बाद बनाए गए सभी स्मार्ट कार्ड 1 अक्टूबर 2017 से स्वतः नवीनकृत हो गए हैं। इसके लिए स्मार्ट कार्ड को नवीनीकरण की आवष्यकता नहीं है। स्मार्ट कार्ड से वंचित परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य नवम्बर 2017 से प्रारंभ किया जाएगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। कलेक्टर किरण कौषल ने लोगों से स्वास्थ्य बीमा संबंधी स्मार्ट कार्ड लेकर अस्पताल आने का आग्रह किया है, ताकि शासन की इस महति योजना का लाभ दिलाया जा सके।